सैमसंग कार्निवाल में प्रोडक्ट्स पर मिल रही 80 प्रतिशत तक की छूट

सैमसंग कार्निवल और मोटोरोला एनिवर्सरी सेल: स्मार्टफोन्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा डिस्काउंट और ऑफर्स

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 01:09 PM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 06:54 PM (IST)
सैमसंग कार्निवाल में प्रोडक्ट्स पर मिल रही 80 प्रतिशत तक की छूट
सैमसंग कार्निवाल में प्रोडक्ट्स पर मिल रही 80 प्रतिशत तक की छूट

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। ऑनलाइन साईट फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल सेल चल रही है। वहीं, अमेजन पर मोटोरोला की 45वीं एनिवर्सरी के मौके पर मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवाल 10 से 12 अप्रैल 2018 तक चलेगा। वहीं, अमेजन पर मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पर मिल रही छूट का फायदा 11 अप्रैल 2018 तक ही उठाया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट सैमसंग कार्निवाल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स: इस सेल में सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे कई विकल्प मिल रहे हैं। इस सेल में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि टीवी, वाशिंग मशीन्स, रेफ्रिजरेटर, एसी, टैबलेट समेत कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर मिल रहे हैं। इस कार्निवल में सैमसंग गैलेक्सी S8 का नया रेड कलर वैरिएंट प्री-आर्डर के लिए 13 अप्रैल से उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 49990 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट 64GB स्टोरेज वैरिएंट 17900 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत 6000 रुपये कम हुई है। यह फोन 11900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, इसके 16GB वैरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। इसे अब 9499 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S7 Edge इस सेल में 34900 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है। सेल में फोन 7000 रुपये कम में मिल रहा है। बिना कटौती के इसकी कीमत 41900 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स के 4GB रैम वैरिएंट को 12990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट का लॉन्चिंग प्राइज 16900 रुपये है। स्मार्टफोन के अलावा सैमसंग के हेडफोन्स और स्पीकर्स पर 30 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसी के साथ मोबाइल एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। गेमिंग मॉनीटर्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। सैमसंग स्मार्ट टीवी को 23999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। माइक्रोवेव को 5999 रुपये की षुरूरति कीमत पर खरीदा जा सकता है। टैबलेट्स को 8999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

अमेजन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स:

- अमेजन पर मोटोरोला G5s प्लस को सेल के दौरान 14449 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 16999 रुपये है। वहीं, G5s को सेल में 9999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को 14999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

- मोटो G5 प्लस को सेल में 9990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 15999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, मोटो G5 को सबसे किफायती दाम यानि की 8420 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 11999 रुपये है।

- मोटो G सीरीज के आलावा मोटो Z2 प्ले हैंडसेट्स पर भी इस सेल के दौरान छूट मिल रही है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 27999 रुपये में लॉन्च किया था। सेल में यह फोन 20999 रुपये में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:

गूगल होम और होम मिनी भारत में लॉन्च, अमेजन इको को देगा टक्कर

एप्पल आईफोन 8 और 8 प्लस नए कलर वैरिएंट में लॉन्च, जानें 5 खास बातें

जल्द लॉन्च होंने वाले स्मार्टफोन्स होंगे किन खास फीचर्स से लैस, जानिए

एयरटेल यूजर्स को 84 दिनों के लिए मिलेगा 164GB डाटा, जियो और वोडा से है टक्कर

फेसबुक पर जल्द होंगे ये 7 बड़े बदलाव, एड से लेकर प्राइवेसी तक के नियम होंगे सख्त

chat bot
आपका साथी