Airtel-Voda नहीं बल्कि इस कंपनी ने छोड़ा Jio को पीछे

वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने इंटरनेट स्पीड की एक रिपोर्ट में जियो इंटरनेट स्पीड के मामले में 5वें स्थान पर है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:46 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 11:46 AM (IST)
Airtel-Voda नहीं बल्कि इस कंपनी ने छोड़ा Jio को पीछे
Airtel-Voda नहीं बल्कि इस कंपनी ने छोड़ा Jio को पीछे

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance JioFiber को डेढ़ महीने पहले लॉन्च किया गया था। इस सर्विस को लेकर जहां कंपनी ने हाई-स्पीड इंटरनेट देने का दावा किया था। वहीं, यूजर्स को केवल निराशा ही हाथ लग रही है। वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने इंटरनेट स्पीड की एक रिपोर्ट में जियो इंटरनेट स्पीड के मामले में 5वें स्थान पर है। पहले कंपनी चौथे पायदान पर थी। यह आंकड़ा केवल नेटफ्लिक्स पर आने वाली स्पीड का है। इसका ओवरऑल परफॉर्मेंस से कोई लेना-देना नहीं है।

Reliance JioFiber की स्पीड में हुआ सुधार: इस रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance JioFiber की अगस्त और सितंबर की स्पीड में मामूली सुधार आया है। जहां अगस्त में इसकी स्पीड 3.17Mbps थी वहीं, सितंबर में यह बढ़कर 3.23Mbps हो गई। इसके अलावा Reliance JioFiber यूजर्स के लिए एक बुरी खबर भी है। आपको बता दें कि ACT Fibernet ने स्पीड के मामले में Reliance JioFiber को पछाड़ दिया है।

ACT Fibernet ने छोड़ा JioFiber को पीछे: पहले यह कंपनी JioFiber से एक पायदान नीचे थी। लेकिन अब ACT Fibernet ने सितंबर में अपनी इंटरनेट स्पीड के मामले में काफी सुधार किया है। जहां पहले ACT Fibernet की स्पीड 3.13Mbps थी। वहीं, अब ये बढ़कर 3.30Mbps हो गई है। इसी के चलते यह कंपनी नेटफ्लिक्स की रिपोर्ट में ऊपर है।

chat bot
आपका साथी