रिलायंस जियो लाया एयरटेल और वोडाफोन से 8 गुना सस्ते प्लान, कीमतों में कटौती की जंग शुरु

कंपनी ने अपने प्रीपेड टैरिफ से पर्दा उठाया है जो कि वोडाफोन और एयरटेल से 8 गुना सस्ता है। हैरान रह गए न जानकर, जी हां, 8 गुना सस्ता।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 18 Jul 2016 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jul 2016 03:42 PM (IST)
रिलायंस जियो लाया एयरटेल और वोडाफोन से 8 गुना सस्ते प्लान, कीमतों में कटौती की जंग शुरु

रिलायंस जियो जल्द ही भारत में अपनी 4जी सर्विस लांच करने जा रही है। हालांकि, अभी लांचिंग की तारीख फाइनल नहीं हुई है। लेकिन इससे पहले ही रिलायंस जियो सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां जैसे एयरटेल, वोडाफोन आदि को कड़ी टक्कर देने और चलन बदलने की तैयारी कर रही है। इसी के चलते कंपनी ने अपने प्रीपेड टैरिफ से पर्दा उठाया है जो कि वोडाफोन और एयरटेल से 8 गुना सस्ता है। हैरान रह गए न जानकर, जी हां, 8 गुना सस्ता।

ये हो सकता है रिलायंस जियो का प्रीपेड टैरिफ प्लान:

1. 2 पैसे प्रति सेकेंड की दर से यूजर्स लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं।

2. लोकल एसएमएस 1 रुपये और इंटरनेशनल एसएमएस 5 रुपये।

3. 5 पैसे प्रति सेकेंड वीडियो कॉल

4. इसके अलावा अगर डाटा रेट्स की बात की जाए तो रिलायंस जियो 10kb पर मात्र 0.5 पैसे ही चार्ज करेगा। जबकि एयरटेल और वोडाफोन 4 पैसे प्रति 10kb का चार्ज लेते हैं।

पढ़े, जल्दी करें! 2650 रुपये का यह प्रोडेक्ट मिल रहा है महज 780 रुपये में

आपको बता दें कि ये डाटा रेट्स तब लागू होंगे जब यूजर ने कोई भी डाटा पैक सब्सक्राइब नहीं किया होगा।

आपको बता दें कि अगर आपका रिलायंस जियो का डाटा पैक खत्म हो जाता है और आप उससे अलग 1 जीबी डाटा यूज करते हैं तो आपको 500 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि अगर यही आप एयरटेल या वोडाफोन के साथ करते हैं तो आपको 4000 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ सकता है। स्टैंडर्ड प्लान्स के अलावा कंपनी कई तरह के स्पेशल टैरिफ लांच करने की सोच रही है। प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी अपनी 4जी सर्विस 15 अगस्त को लांच कर सकती है।

chat bot
आपका साथी