JioPhone 2 फेस्टिव सेल: 5 नवंबर से 12 नवंबर तक फ्लैश सेल में खरीद पाएंगे फोन

JioPhone 2 को कई फ्लैश सेल राउंड्स में उपलब्ध कराया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 03:42 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 10:53 AM (IST)
JioPhone 2 फेस्टिव सेल: 5 नवंबर से 12 नवंबर तक फ्लैश सेल में खरीद पाएंगे फोन
JioPhone 2 फेस्टिव सेल: 5 नवंबर से 12 नवंबर तक फ्लैश सेल में खरीद पाएंगे फोन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो लिमिटेड समय के लिए JioPhone 2 को सेल के लिए उपलब्ध करा रहा है। 5 नवंबर से 12 नवंबर तक इस फोन को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com से मिली है। JioPhone 2 को कई फ्लैश सेल राउंड्स में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि JioPhone 2 को अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया था। इस फोन के साथ 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के तीन प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराए जा सकते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं JioPhone 2 की:

JioPhone 2 के फीचर्स:

इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजिए फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम फोन है जिसमें पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है। यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है।

JioPhone 2 के प्लान्स:

49 रुपये का प्लान: इसके तहत यूजर्स को 1 जीबी डाटा, अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग समेत 50 एसएमएस दिए जाएंगे। 1 जीबी डाटा हाई-स्पीड पर खत्म होने के बाद डाटा की स्पीड 64 kbps हो जाएगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

99 रुपये का प्लान: इस प्लान में 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन हाई-स्पीड पर दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 14 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग समेत 300 एसएमएस दिए जाएंगे। हाई-स्पीड पर खत्म होने के बाद डाटा की स्पीड 64 kbps हो जाएगी।

153 रुपये का प्लान: इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 42 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। हाई-स्पीड पर खत्म होने के बाद डाटा की स्पीड 64 kbps हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 2: 10000 से 20000 रुपये में फेस्टिव सीजन पर खरीद के लिए बेस्ट विकल्प

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल: OnePlus से Apple तक इन प्रोडक्टस पर मिल रही Big Deals

दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 1: 10000 रुपये तक के बजट में ये स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट

chat bot
आपका साथी