फ्लैश सेल के दौरान Redmi K20 सीरीज की बिकीं 10 लाख यूनिट्स

Redmi K20 सीरीज की बिक्री काफी तेजी से हो रही है लेकिन इसकी प्रोडक्शन कैपिसिटी लिमिटेड है। इसका प्रो वर्जन चीन के बाहर फिलहाल तक उपलब्ध नहीं कराया गया था

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 03:52 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 03:52 PM (IST)
फ्लैश सेल के दौरान Redmi K20 सीरीज की बिकीं 10 लाख यूनिट्स
फ्लैश सेल के दौरान Redmi K20 सीरीज की बिकीं 10 लाख यूनिट्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की पहली फ्लैश सेल में 2,00,000 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। अब कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि अब तक इन दोनों फोन्स की 1 मिलियन यानी 10 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इस सीरीज को 28 मई को लॉन्च किया गया था और अब तक इसकी 4 से 5 फ्लैश सेल आयोजित की जा चुकी हैं। फोन की बिक्री काफी तेजी से हो रही है लेकिन इसकी प्रोडक्शन कैपिसिटी लिमिटेड है। इसका प्रो वर्जन चीन के बाहर फिलहाल तक उपलब्ध नहीं कराया गया था।

अपनी 7 डिजिट सेल का जश्न मनाते हुए Redmi ब्रांड मैनेजर Lu Weibing ने चीन में इन फोन्स की प्रोमो सेल की घोषणा की थी। जहां Redmi K20 स्मार्टफोन के साथ 10000 एमएएच का पावर बैंक उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं, इसके Pro वेरिएंट के साथ 27W चार्जर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी कीमत 29 चीनी युआन है। Weibing ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि यह आंकड़ा केवल चीनी मार्केट का है या फिर बाहर की मार्केट्स का बिक्री आंकड़ा भी इसमें शामिल है। Redmi K20 और Redmi K20 Pro को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

Redmi Y3 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

Redmi K20 Pro: इसमें 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा। इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल और चौथा 8 मेगापिक्सल का होगा। इसमें NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और ड्यूल सिम स्लॉट मौजूद होगा। फोन की कीमत 2499 चीनी युआन से शुर होगी। वहीं, इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 2999 टीनी युआन होगी।

Redmi K20 को Mi 9T के नाम से पेश किया जा सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340x1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पर आधारित MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसमें Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, सेकेंडरी 13 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Huawei Mate 30 Pro 5G स्मार्टफोन दिसंबर में हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट

इस शहर में Airtel ने बंद की अपनी 3G सेवाएं

Redmi 7A को भारत में 4 जुलाई को किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी

chat bot
आपका साथी