Redmi K20 Pro Exclusive Edition कल होगा लॉन्च, जानें क्या होंगे खास फीचर्स

Redmi K20 Pro Exclusive Edition को लिमिटेड यूनिट्स के तौर पर पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं इसके बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 01:33 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:41 PM (IST)
Redmi K20 Pro Exclusive Edition कल होगा लॉन्च, जानें क्या होंगे खास फीचर्स
Redmi K20 Pro Exclusive Edition कल होगा लॉन्च, जानें क्या होंगे खास फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के पिछले दिनों लॉन्च हुए किलर स्मार्टफोन Redmi K20 Pro का नया Exclusive Edition वेरिएंट कल लॉन्च होगा। इस नए एडिशन को कल चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी Redmi के CEO वीबिंग ने अपने आधिकारिक Weibo अकाउंट के जरिए दी है। वीबिंग ने अपने पोस्ट में यह भी कहा है कि नए मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को OnePlus 7 Pro के मुख्य कॉम्पीटिटर के तौर पर जाना जाता है।

इस साल जुलाई में Redmi K20, K20 Pro लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन सीरीज को इसके बाद अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया। Redmi K20 Pro Exclusive Edition को लिमिटेड यूनिट्स के तौर पर पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं इसके बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया है।

Redmi K20 Pro Exclusive Edition में क्या होगा खास?

Redmi K20 Pro Exclusive Edition में इसके मेन वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा बदलाव तो देखने को नहीं मिलेगा, हालांकि, इस नए वेरिएंट को 12GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस वेरिएंट को ROG Phone 2, BlackShark 2 Pro की तरह ही गेमिंग लवर्स के लिए पेश किया जा सकता है। 12GB रैम होने की वजह से ये नया वेरिएंट मल्टी-टास्किंग में इसने अन्य पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो सकता है।

इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि इसके बेस वेरिएंट में इस्तेमाल होने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के मुकाबले ज्यादा बेहतर क्लॉक स्पीड वाले CPU पर काम करता है। इसमें एड्रिनो 640 GPU वाली ग्राफिकल यूनिट्स दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी