Year Ender 2021: KYC के नाम पर फ्रॉड में भारत आगे,अक्टूबर में हुई सबसे ज्यादा स्पैम कॉल, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस साल करीब 37.8 बिलयन स्पैम कॉल की पहचान की गई। साथ ही 300 मिलियन स्पैम कॉल को ब्लॉक किया गया है। जबकि 586 बिलियन मैसेज की पहचान की गई है। Truecaller की यूजर्स को 99.7 बिलियन कॉल और 7.8 बिलियन मैसेज किए गए हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sat, 18 Dec 2021 09:20 AM (IST) Updated:Sat, 18 Dec 2021 10:12 AM (IST)
Year Ender 2021: KYC के नाम पर फ्रॉड में भारत आगे,अक्टूबर में हुई सबसे ज्यादा स्पैम कॉल, यहां देखें पूरी लिस्ट
Photo Credit - Dainik Jagran File photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनियाभर में जिस रफ्तार से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है। उसी रफ्तार से स्पैम स्कैम का खतरा बढ़ रहा है। Truecaller की एनुअल ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2020 से जून 2021 के बीच करीब 59.49 मिलियन अमेरिकन स्पैम का शिकार हुए हैं। इस प्रति व्यक्ति 502 डॉलर (करीब 38,000 रुपये) का नुकसान हुआ है। Truecaller का दावा है कि इस साल उसकी तरफ से करीब 37.8 बिलयन स्पैम कॉल की पहचान करके 300 मिलियन को ब्लॉक किया गया है। इस दौरान 184.5 बिलियन अननोन कॉल की पहचान की गई है। जबकि 586 बिलियन मैसेज की पहचान की गई है। Truecaller की यूजर्स को 99.7 बिलियन कॉल और 7.8 बिलियन मैसेज किए गए हैं।

भारत में बढ़ा स्पैम कॉल का दायरा  सबसे ज्यादा स्पैम कॉल से प्रभावित ब्राजील रहा है। इसके बाद पेरू का नंबर आता है। जबकि यूक्रेन इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। जबकि इस लिस्ट में भारत चौथे और मैक्सिको पांचवे पायदान पर काबिज है। भारत में करीब हर स्पैमर औसतन 202 मिलियन स्पैम कॉल करता है। एक ही फोन नंबर से हर घंटे 27,000 और रोजाना 6,64,000 कॉल की जाती हैं। ग्लोबली ट्रूकॉलर ने 184.5 बिलियन कॉल्स और 586 बिलियन मैसेज की पहचान की। इनमें से 37.8 बिलियन स्पैम कॉल्स को पहचानकर ब्लॉक किया गया, जबकि 182 बिलियन मैसेजेस को पहचानकर ब्लॉक किया गया है।  भारत में स्कैम कॉल्स 9 प्रतिशत से घटकर 1.4 प्रतिशत हो गईं और देश में कुछ आम स्कैम अभी भी केवाईसी एवं ओटीपी से संबंधित धोखाधड़ी हैं। इस साल ट्रूकॉलर ने दुनिया में 300 मिलियन यूज़र्स को 37.8 बिलियन स्पैम कॉल्स को पहचानकर ब्लॉक करने में मदद की

ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट 2021 के मुताबिक भारत में सेल्स व टेलीमार्केटिंग की स्पैम कॉल्स की वजह से भारत 9वें से चौथे चौथे स्थान पर आ गया। इस साल इनकमिंग स्पैम कॉल्स में सेल्स से सबसे ज्यादा करीब 93.5 प्रतिशत रहीं। इस साल भारत में केवल एक स्पैमर ने 202 मिलियन से ज्यादा स्पैम कॉल की। जो रोजाना औसतन 6,64,000 कॉल्स और दिन के हर घंटे 27,000 कॉल्स हुई।

chat bot
आपका साथी