6 कैमरे वाले देश के पहले 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro की सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स

Realme X50 Pro 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM + 128GB 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB और दो कलर ऑप्शन्स मॉस ग्रीन और रस्ट रेड में उपलब्ध है।(फोटो साभार- Realme)

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 06:04 AM (IST)
6 कैमरे वाले देश के पहले 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro की सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स
6 कैमरे वाले देश के पहले 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro की सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने देश के पहले 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro को पिछले महीने 24 फरवरी को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को लॉन्च के दिन ही शाम के 6 बजे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को आज दिन के 12 बजे सेल के लिए दोबारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के अलावा कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Realme X50 Pro 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB और दो कलर ऑप्शन्स मॉस ग्रीन और रस्ट रेड में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत मॉस ग्रीन और रस्ट रेड में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है।

(फोटो साभार- Realme)

ऑफर्स

Realme X50 Pro 5G पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसकी खरीद पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर की जा रही है। MobiKwik के जरिए पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का सुपरकैश ऑफर किया जा रहा है। पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कराने पर भी ऑफर दिया जा रहा है। Reliance Jio यूजर्स को 11,500 रुपये तक का बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है। Realme X50 Pro 5G के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप एंड 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है।

फीचर्स

Realme X50 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस Super AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। फोन के डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए ड्यूल पंच होल दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 64MP का AI क्वाड कैमरा दिया गया है। इसके प्राइमरी कैमरे से 20x की डिजिटल जूम के साथ तस्वीर क्लिक की जा सकती है।

फोन में 12MP का टेलिफोटो, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP के अन्य रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32MP + 8MP का ड्यूल अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4200mAh की बैटरी 65W Super Dart फास्ट चार्जर के साथ दिया गया है। फोन USB Type C कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है और ये Android 10 पर आधारित Realme UI 1.0 पर काम करता है। 

chat bot
आपका साथी