Realme Narzo 30 Pro 5G की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

Realme Narzo 30 Pro 5G को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी। साथ ही फोन को 6 माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प होगा। इसके आलावा फोन Flipkart Upgrade प्रोग्राम के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:42 AM (IST)
Realme Narzo 30 Pro 5G की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme Narzo सीरीज के पहले 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro 5G की आज यानी 4 मार्च को पहली सेल है। कंपनी का दावा है कि यह मिड-रेंज का सबसे पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन है। इसकी बिक्री Realme वेबसाइट और Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम 64GB स्टोरेज और 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। फोन के  6GB रैम 64GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में आएगा। फोन स्वार्ड ब्लैक और ब्लेड सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा। फोन को डिस्काउंट ऑफर पर खरीदने का मौका होगा. 

ऑफर्स 

Realme Narzo 30 Pro 5G को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी। साथ ही फोन को 6 माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प होगा। इसके आलावा फोन Flipkart Upgrade प्रोग्राम के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। ग्राहक Flipkart के अपग्रेड ऑफर को 11 रुपये में एक्टिवेट कर पाएंगे। इसके बाद 6GB रैम 64GB स्टोरेज वाले फोन को 16,999 रुपये की बजाय 11,899 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की बजाय 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे। 

Realme Narzo 30 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स 

Realme Narzo 30 Pro 5G  एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन दिया गया है। इसमें यूजर्स को पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। Realme Narzo 30 Pro 5G  में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो शूटर मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी