Realme 8 5G की पहली सेल आज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

Realme 8 5G की आज यानी 28 अप्रैल को भारत में पहली सेल है। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसमें ग्राहकों को रियलमी 8 5G की खरीदारी करने पर आकर्षक डील और ऑफर मिलेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 08:39 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 08:39 AM (IST)
Realme 8 5G की पहली सेल आज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैटरी
Realme 8 5G स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme के शानदार स्मार्टफोन Realme 8 5G की आज यानी 28 अप्रैल को भारत में पहली सेल है। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसमें ग्राहकों को रियलमी 8 5G की खरीदारी करने पर आकर्षक डील और ऑफर मिलेंगे। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme 8 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।    

Realme 8 5G की स्पेसिफिकेशन

Realme 8 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में वर्चुअल रैम की सुविधा मिलेगी। इससे यूजर्स 4GB रैम को 5GB और 8GB रैम को 11GB रैम में बदल सकते हैं। वहीं, यह हैंडसेट एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। 

Realme 8 5G स्मार्टफोन के बैक-पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 2MP का tertiary सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी

Realme 8 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Realme 8 5G की कीमत 

Realme 8 5G स्मार्टफोन 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश : 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Supersonic ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। जबकि Axis बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को फोन की खरीदी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा फोन को एक्सचेंज और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी