Realme 5 Pro: 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला ये फोन आज फिर होगा सेल के लिए उपलब्ध

Realme 5 Pro स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 08:39 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 08:51 AM (IST)
Realme 5 Pro: 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला ये फोन आज फिर होगा सेल के लिए उपलब्ध
Realme 5 Pro: 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला ये फोन आज फिर होगा सेल के लिए उपलब्ध

नई ​दिल्ली, टेक डेस्क। Realme 5 Pro आज दोपहर 12 बजे एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स Flipkart से खरीदा जा सकता है। फोन की खासियत इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। Realme 5 Pro को बाजार में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 4GB + 64GB की कीमत Rs 13999, 6GB + 64GB की कीमत Rs 14999 और 8GB + 128GB की कीमत Rs 16999 है। 

इसे भी पढ़ें: Realme 5 Pro Review: बजट रेंज का प्रीमियम स्मार्टफोन

Realme.com से Realme 5 Pro की खरीदारी पर यूजर्स 7 प्रतिशत सुपरकैश का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा MobiKwik पर भी Rs 750 का लाभ मिलेगा। वहीं Flipkart पर Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। साथ ही Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत ऑफ दिया जा रहा है।

Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 5 Pro में 6.3 इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ FHD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो Realme 5 Pro क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 48MP Sony IMX586 सेंसर प्राइमरी कैमरा, वाइड-एंगल लेंस 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 8MP रिजोल्यूशन कैमरा मौजूद है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के वाइड एंगल लेंस, सुपर मैक्रो और Portrait सेंसर दिए गए हैं। Realme 5 Pro तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। सभी वेरिएंट को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसी के साथ फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। पॉवर बैकअप के लिए इसमें 4035mAh की बैटरी और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग दी गई है। 

chat bot
आपका साथी