Realme 5: पांच कैमरे वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन को एक बार फिर से खरीदने का मौका

Realme 5 स्मार्टफोन फ्लैश सेल के बाद अब हर मंगलवार को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा....

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 09:50 AM (IST)
Realme 5: पांच कैमरे वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन को एक बार फिर से खरीदने का मौका
Realme 5: पांच कैमरे वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन को एक बार फिर से खरीदने का मौका

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने पिछले महीने भारतीय बाजार में Realme 5 और Realme 5 Pro दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। इनकी खासियत इनमें दिया गया क्वाड कैमरा सेटअप है। इनमें से Realme 5 आज 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस फोन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहली फ्लैश सेल में इस डिवाइस के 1.20 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल हुए थे।

वहीं अब यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं आने वाले कुछ दिनों में यह डिवाइस ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा। Realme 5 तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Realme 5 Review: Rs 10,000 की रेंज का पावरफुल स्मार्टफोन

जिसमें 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 9,999 है। जबकि 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 10,999 में उपलब्ध होगा। वहीं 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 11,999 है। फोन के साथ Jio यूजर्स को Rs 7000 के बेनिफिट्स प्राप्त होगा। Paytm वॉलेट के जरिए खरीदने पर Rs 2,000 तक का कैशबैक का भी ऑफर किया जाएगा।

Realme 5 के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

chat bot
आपका साथी