क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 चिपसेट देंगी 2018 के फ्लैगशिप फोन्स को पॉवर

क्वालकॉम 2018 में आने वाले एंड्रॉयड फ्लैगशिप डिवाइसेज के लिए ला रहा 845 चिपसेट, 2019 में लाएगा 5G मॉडेम

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 06 Dec 2017 01:26 PM (IST) Updated:Wed, 06 Dec 2017 03:15 PM (IST)
क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 चिपसेट देंगी 2018 के फ्लैगशिप फोन्स को पॉवर
क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 चिपसेट देंगी 2018 के फ्लैगशिप फोन्स को पॉवर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्वालकॉम ने हवाई में चल रहे अपने क्वालकॉम टेक समिट में 2018 में आने वाले एंड्रॉयड फोन्स के लिए स्नैपड्रगन 845 मोबाइल प्लेटफार्म की घोषणा कर दी है। कंपनी का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट डिवाइसेज पर पहले से कहीं ज्यादा पॉवर लाने पर है। यह तकनीक अगले वर्ष की शुरुआत में आने वाले स्मार्टफोन्स में देखने को मिल जाएगी।

#Snapdragon 8⃣4⃣5⃣ is here and ready to power next year’s flagship mobile devices. 🎉 #SnapdragonSummit pic.twitter.com/vNOZoBVIBT— Qualcomm (@Qualcomm) December 5, 2017

2017 में स्नैपड्रगन 835 का रहा वर्चस्व
वर्ष 2017 में अधिकतर एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रगन 835 उपलब्ध कराया गया है ।ऐसे में 2018 में आने वाले एंड्रॉयड फोन्स में स्नैपड्रगन 845 मिलने की उम्मीद है। इस क्रम में सैमसंग गैलेक्सी S9 ऐसा सबसे पहले स्मार्टफोन हो सकता है, जिसमें यह नई चिप देखने को मिलेगी। हालांकि, इस नई चिप के साथ आने वाले जिस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की घोषणा सबसे पहले की गई है, वो शाओमी का फोन है।

कंपनी ने की थी 5G मॉडेम की घोषणा
आपको बता दें, इससे पहले हाल ही में क्वालकॉम के 4जी/5जी समिट के दौरान कंपनी ने स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम पेश किया है। कंपनी ने सिंगल-चिप 5जी मॉडम के जरिए 5जी डाटा कनेक्टिविटी का डेमो भी दिया।

क्या होगी 5G मॉडेम की खासियत
इस 5जी मॉडम के जरिए कंपनी 1 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की डाउनलोड स्पीड उपलब्ध कराएगी और 28 गीगाहर्ट्ज mmWave रेडियो फ्रीक्वेंसी बैंड का डाटा कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। 5जी नेटवर्क के डेमो के लिए SDR051 mmWave आरएफ ट्रांसीवर इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही क्वालकॉम ने अपने पहले 5जी स्मार्टफोन के रेफरेंस डिजाइन को भी दिखाया। कंपनी वर्ष 2019 तक 5जी मॉडम को कर्मशियली उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। बताया गया कि इस नई तकनीक को और भी ज्यादा स्पेक्ट्रम बैंड्स चाहिए। साथ ही इसके लिए के लिए VoLTE भी बेहद जरुरी है।

 यह भी पढ़ें:

घर बैठे शॉपिंग करने में मदद करेंगी ये एप्स

एंड्रॉयड फोन की स्क्रीन को करना चाहते हैं रिकॉर्ड तो ये हैं 2017 के बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर

जांच के दायरे में आई Trucaller और Wechat समेत 42 चाइनीज एप्स

chat bot
आपका साथी