एंड्रॉइड P के अपडे़ट में तेजी लाने के लिए गूगल ने क्वॉलकॉम से किया समझौता, जानें कैसे करेगा काम

गूगल ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 'एंड्रॉइड पी' को रोल आउट करने के लिए क्वॉलकॉम से साझेदारी की है।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 05:36 PM (IST)
एंड्रॉइड P के अपडे़ट में तेजी लाने के लिए गूगल ने क्वॉलकॉम से  किया समझौता, जानें कैसे करेगा काम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन के चिप और प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड P के अपडेट को स्मार्टफोन में रोल आउट करने के लिए समझौता किया है। कंपनी ने एंड्रॉइड P के लिए स्नैपड्रैगन 845, स्नैपड्रैगन 660 और स्नैपड्रैगन 636 एसओसी को ऑप्टिमाइज किया है। क्वॉलकॉम के प्रोडक्ट मैनेजर माइक गैनेविच ने कहा कि, हम एंड्रॉइड पी के लिए गूगल के साथ मिलकर प्रोसेसर को इंटिग्रेट करके उत्साहित हैं। इसके बाद हमारा गूगल के साथ संबंध और मजबूत होगा। क्वॉलकॉम और एंड्रॉइड बाजार में और भी आगे बढ़ेंगे।

इन स्मार्टफोन्स पर सबसे पहले मिलेगा एंड्रॉइड पी अपडेट :

आपको बता दें कि ‘एंड्रॉयड पी’ का पब्लिक बीटा वर्जन गूगल पिक्सल और पिक्सल 2 सीरीज के अलावा सात स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होगा। इन स्मार्टफोन्स में नोकिया 7 Plus, सोनी एक्सपीरिया XZ2, शाओमी मी Mix 2S, ओप्पो R15 Pro, वीवो X21, इसेंशियल PH‑1 और जल्द लॉन्च होने वाला वनप्लस 6 शामिल हैं।  क्वॉलकॉम एंड्रॉइड के साथ साझेदारी में मल्टी कैमरा फीचर्स, डिस्प्ले कट-आउट सपोर्ट, इंडोर नेविगेशन और एचडीआर जैसे फीचर्स पर तेजी से काम करेगा।

यूजर्स को होगा फायदा :

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साझेदारी से एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को फायदा मिलेगा। क्वॉलकॉम से लैस स्मार्टफोन में गूगल के लेटेस्ट फीचर्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इस्तेमाल करने में आसानी होगी। इसके अलावा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन्स में एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने में भी आसानी होगी।

chat bot
आपका साथी