वर्ष 2020 में लॉन्च होगा Poco F2, कंपनी ने दिए संकेत

Poco F2 को लेकर कुछ लीक्स कुछ दिन पहले ही सामने आई थीं। इन लीक्स के तहत फोन में नॉच-लेस डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 08:53 AM (IST)
वर्ष 2020 में लॉन्च होगा Poco F2, कंपनी ने दिए संकेत
वर्ष 2020 में लॉन्च होगा Poco F2, कंपनी ने दिए संकेत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही Poco F1 का अपग्रेडेड वेरिएंट Poco F2 लॉन्च किया जा सकता है। इस बात की जानकारी Pocophone के ग्लोबल हेड एलविन टेसी ने दी है। एलविन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक यूजर के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए कहा है कि इस फोन को वर्ष 2020 में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Xiaomi ने अपना सब-ब्रांड Poco वर्ष 2018 में लॉन्च किया था। इसके तहत पहला फोन Poco F1 था।

एलविन ने एक यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा है, “आपको POCO के बारे में वर्ष 2020 में ज्यादा पता चलेगा।” इस संकेत से यह माना जा रहा है कि कंपनी अगले वर्ष Poco F1 का अपग्रेडेड वेरिएंट Poco F2 लॉन्च करेगी। हालांकि, यह फोन किन फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। हालांकि, अब एलविन ने इस रिप्लाई को डिलीट कर दिया है।

Poco F2 को लेकर कुछ लीक्स कुछ दिन पहले ही सामने आई थीं। इन लीक्स के तहत फोन में नॉच-लेस डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर समेत ट्रिपल रियर कैमर भी फोन में मौजूद होगा। इसके अलावा फोन का बैक पैनल डिजाइन फ्लेम-लाइक ग्रेडिएंट पैटर्न के साथ आएगा।

Poco F1 के फीचर्स: फोन में 6.18 इंच का फुल डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2246 x 1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। यह फोन 2.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो f/1.9 अपर्चर और ड्यूल पिक्सल ऑटोफोक्स के साथ आता है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

chat bot
आपका साथी