Oppo Reno 3 Pro 5G की खास डिटेल आई सामने, सुपर स्लिम बॉडी के साथ मिलेगी 4,025mAh बैटरी

Oppo Reno 3 Pro 5G स्मार्टफोन में 4025mAh की बैटरी और कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह फोन अगले महीने ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा सकता है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 12:52 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 01:49 PM (IST)
Oppo Reno 3 Pro 5G की खास डिटेल आई सामने, सुपर स्लिम बॉडी के साथ मिलेगी 4,025mAh बैटरी
Oppo Reno 3 Pro 5G की खास डिटेल आई सामने, सुपर स्लिम बॉडी के साथ मिलेगी 4,025mAh बैटरी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo Reno 3 Pro 5G को लेकर पिछले काफी समय लीक्स व खुलासे सामने आ रहे हैं। लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन अगले महीेने यानि दिसंबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo Reno 3 Pro 5G से जुड़ा एक टीजर जारी किया है जिसमें फोन का डिजाइन और कुछ फीचर्स दिए गए हैं। टीजर के अनुसार इस फोन में 4,025mAh की बैटरी दी जाएगी। हालांकि कंपनी अभी फोन के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। 

Oppo के वाइस प्रेसिडेंट Brian Shen ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में OPPO Reno3 Pro 5G का डिजाइन दिखाया गया है। फोन में ग्लास बॉडी का उपयोग किया गया है और यह 7.7mm स्लिम है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि ड्यूल मोड 5G सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन को कंपनी प्राइस सेंगमेंट के तहत लॉन्च करेगी। 

A first look at OPPO Reno3 Pro 5G - it will feature a glass body with a thickness of just 7.7mm (excluding the lens), which may just be the thinnest dual-mode 5G phone in it’s price segment. 👀 pic.twitter.com/KD9goOTD6b

— Brian Shen (@BrianShenYiRen) November 28, 2019

इसके अलावा Brian Shen ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि Oppo Reno 3 Pro 5G स्मार्टफोन में 4025mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साइड पैनल में पावर बटन दिया गया है। वहीं अभी तक सामने आई लीक्स के अनुसार Oppo Reno 3 Pro 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होगा। यह फोन 5G और 4G दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

In answer to some comments - OPPO Reno3 Pro 5G has a 4025mAh battery, matching users needs of power and speed even with it's thickness of 7.7mm. 🤓— Brian Shen (@BrianShenYiRen) November 29, 2019

इसके अलावा फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल होगा। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 735 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध होगा।

फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 3 Pro 5G में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर, 13 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Android Pie ओएस पर आधारित इस फोन में 30W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी