OPPO K5 Price: लॉन्च से पहले OPPO K5 की कीमत हुई लीक, 10 अक्टूबर को 64MP कैमरे के साथ देगा दस्तक

OPPO K5 Price OPPO K5 स्मार्टफोन 10 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें दो स्टोरेज वेरिएंट और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 12:17 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 01:08 PM (IST)
OPPO K5 Price: लॉन्च से पहले OPPO K5 की कीमत हुई लीक, 10 अक्टूबर को 64MP कैमरे के साथ देगा दस्तक
OPPO K5 Price: लॉन्च से पहले OPPO K5 की कीमत हुई लीक, 10 अक्टूबर को 64MP कैमरे के साथ देगा दस्तक

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo ने इस साल जुलाई में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo K3 लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी 10 अक्टूबर को चीन में Reno Ace के लॉन्च इवेंट में नया स्मार्टफोन Oppo K5 लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। चीन में Oppo K5 दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। फोन के लॉन्च में कुछ ही दिन बाकी है और इससे पहले इसकी कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हुई है। 

Twitter के जरिए लीक हुई जानकारी के अनुसार OPPO K5 दो वेरिएंट में लॉन्च होगा। जिसमें 6GB रैम + 128GB मॉडल की कीमत 1,799 Yuan यानि लगभग Rs 17,900 होगी। जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 Yuan यानि करीब Rs 19,900 दी गई है। फोन के साथ यूजर्स को प्रमोशनल ऑफर के तौर पर OPPO MH135 ईयरफोन फ्री दिए जाएंगे।

#OPPOK5-

6GB+128GB: 1,799 Yuan

8GB+128GB: 1,999 Yuan

With free OPPO MH135 earphones (promotional offer for limited time) pic.twitter.com/mxkO3oPixH

— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) October 6, 2019

OPPO K5 के स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार OPPO K5 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मौजूद है। फोन को Snapdragon 730G octa-core प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। 

पावर बैकअप के लिए 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्जिंग तकनीक के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें उपयोग की गई फास्ट चार्जिंग तकनीक फोन में 73 घंटे में फुल चार्ज कर सकती है। सामने आए अन्य लीक्स के अनुसार OPPO K5 में फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल को सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी