OnePlus का धांसू 5G फोन आज होगा लॉन्च, मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, यहां जानें डिटेल

वनप्लस (OnePlus) का नया स्मार्टफोन OnePlus AC Racing Edition स्मार्टफोन आज दस्तक देगा। फोन कई सारी कमाल की खूबियों के साथ आएगा। फोन में पावरफुल बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 11:03 AM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 11:03 AM (IST)
OnePlus का धांसू 5G फोन आज होगा लॉन्च, मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, यहां जानें डिटेल
Photo Credit - OnePlus AC Racing Edition

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus AC Racing Edition Launch: वनप्लस (OnePlus) का नया स्मार्टफोन 'वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन' (OnePlus AC Racing Edition) स्मार्टफोन आज लॉन्च होगा। बता दें कि कुछ माह पहले ही OnePlus AC स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हुई थी। ऐसे में अब OnePlus AC का नया वेरिएंट OnePlus AC Racing Edition लॉन्च होने जा रहे है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। ऐसे में साफ है कि OnePlus AC Racing Edition स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। OnePlus AC Edition को चीन में लॉन्च हो रहा है। हालांकि भारत के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। 

OnePlus AC Racing Edition में क्या होगा खास

लीक रिपोर्ट की मानें, तो प्रोसेसर के तौर पर OnePlus AC Racing Editiion को मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में पंच-होल डिजाइन वाला 6.59 इंच का फुलएचडी IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया जा सकता है।

OnePlus AC Racing Edition स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग 

एक अन्य रिपोर्ट की मानें, तो OnePlus AC Racing Edition स्मार्टफोन में लंबी बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है। वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन (OnePlus AC Racing Edition) स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को 4890mAh बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है।

OnePlus AC Racing Edition का कैमरा 

वनप्लस ऐस रेसिंग (OnePlus AC Edition) में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। जबकि पंच-होल डिस्प्ले के तौर पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा। वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन को एंड्रॉइड 12 सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें 

iPhone रखना हुआ महंगा, हर माह इतने रुपये देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

उपलब्धि: पीएम मोदी आज स्वदेशी 5G टेस्ट बेड की करेंगे शुरुआत, जानें क्या होगा इसमें खास

chat bot
आपका साथी