OnePlus 8, 8 Pro होंगे दमदार स्मार्टफोन, सामने आए सभी स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 8 8 Pro और 8 Lite को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहसे इस सीरीज के बेस और टॉप मॉडल के फीचर्स सामने आए हैं।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 08:46 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 12:47 PM (IST)
OnePlus 8, 8 Pro होंगे दमदार स्मार्टफोन, सामने आए सभी स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 8, 8 Pro होंगे दमदार स्मार्टफोन, सामने आए सभी स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत की नंबर वन प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus अपने अगले सीरीज को जल्द लॉन्च करने वाला है। हालांकि, कोरोनावायरस की वजह से इसके लॉन्च पर फिलहाल संशय बना हुआ है। कंपनी के फाउंडर और CEO पेट लाउ ने इसके लॉन्च डेट को आगे बढ़ाने के बारे में संकेत दिए हैं। कंपनी के अगले स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 8 के तहत तीन स्मार्टफोन्स OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite लॉन्च किए जा सकते हैं। इस सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में पिछले कुछ दिनों से कई लीक्स और जानकारियां सामने आती रही हैं। अब जो नई जानकारी सामने आई है उसमें OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के सभी फीचर्स सामने आए हैं।

Exclusive: They're coming! Here is the full specification list of the #OnePlus8 & 8 Pro. Seems like #OnePlus8Pro is gonna be a beast with 6.78" 120hz QHD+ Display and 48+48+8+5MP Camera Setup. Will have 30W Wireless Charging & IP68 Rating too. I'm so excited! #OnePlus8Series pic.twitter.com/j1AAo19q4J — Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) March 25, 2020

टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के मुख्य फीचर्स को शेयर किया है। ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इन फीचर्स को ट्वीट किया है। इससे पहले OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 का रेंडर भी सामने आ चुका है, जिसमें पंच-होल डिस्प्ले पैनल को देखा जा सकता है। ईशान अग्रवाल द्वारा शेयर किए गए फीचर्स की बात करें तो OnePlus 8 को ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर और  90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, OnePlus 8 Pro को क्वाड रियर कैमरा सेट-अप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

#OnePlus8 Official Renders have leaked! I know what the marketing name for these colours will be:

-Interstellar Glow

-Glacial Green

-Onyx Black

Looks amazing in my opinion! What do you think?

Source: @rquandt / https://t.co/sd7Pw4nGHg" rel="nofollow pic.twitter.com/FWMlSuZzii — Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) March 29, 2020

ईशान अग्रवाल ने एक और ट्वीट करके OnePlus 8 Pro का रेंडर भी शेयर किया है। इसमें फोन के तीनों कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी शेयर की गई है। ईशान अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, OnePlus 8 Pro का आधिकारिक रेंडर लीक हो गया है, इसे तीन कलर ऑप्शन्स इंटरस्टेलर ग्लो, ग्लेशियल ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक में लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus 8 के फीचर्स की बात करें तो इसे 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस sAMOLED 90Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन्स ग्लो, ब्लैक और ग्रीन में आ सकता है। ये 12GB RAM और 128GB/512GB स्टोरेज में आ सकता है। इसमें स्टोरेज के लिए UFS 3.0 का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 48MP + 16MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन 30W की वार्प फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,300mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें Android 10 पर आधारित Oxygen OS दिया जा सकता है। इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है।

OnePlus 8 Pro में 6.78 का QHD+ 120Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 12GB RAM + 128GB/256GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आ सकता है। इसमें भी UFS 3.0 का सपोर्ट दिया जा सकता है। ये भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसमें 48MP + 48MP + 8MP + 5MP का रियर कैमरा सेट-अप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 30W का वॉर्प वायर्ड और वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है। ये IP68 वाटर और डस्ट प्रुफ हो सकता है।

chat bot
आपका साथी