OnePlus की 5वीं Anniversary- OnePlus के नए स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपए तक की छूट

OnePlus ने 5वीं एनिवर्सरी सेलेब्रेशन ऑफर की शुरुआत कर दी है। इसके तहत OnePlus अपने तीनों स्मार्टफोन्स OnePlus 7 Pro OnePlus 7T और OnePlus 7T पर 10000 रुपए तक की छूट दे रहा है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 02:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 06:47 PM (IST)
OnePlus की 5वीं Anniversary- OnePlus के नए स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपए तक की छूट
OnePlus की 5वीं Anniversary- OnePlus के नए स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपए तक की छूट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन यूजर्स जब भी फोन खरीदते हैं, तो उनके दिमाग में एक सवाल जरूर आता है, कि फोन किस ब्रांड का लिया जाए? क्योंकि वादे तो सभी करते हैं, लेकिन बहुत ही कम ब्रांड्स हैं, जो उन वादों पर खरे उतरते हैं। OnePlus ने बीते 5 सालों में स्मार्टफोन यूजर्स के बीच एक अलग ही छाप छोड़ी है। इसने साबित किया है कि एक यूजर स्मार्टफोन के हर एक पहलू को शानदार तरीके से एक्सपीरियंस कर सकता है। OnePlus की इस यात्रा में Amazon ने भी उसका पूरा साथ दिया है।

OnePlus और Amazon India मना रहे हैं 5वीं एनिवर्सरी

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और OnePlus ने 5वीं एनिवर्सरी सेलेब्रेशन ऑफर की शुरुआत कर दी है। इसके तहत OnePlus अपने तीनों स्मार्टफोन्स OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T और OnePlus 7T पर 10,000 रुपए तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए यूजर्स OnePlus 7T Pro पर 3,000, OnePlus 7 Pro पर 2,000 और OnePlus 7T पर 1,500 रुपए तक की तत्काल छूट प्राप्त कर सकता है। साथ ही, तीनों फोन्स पर 6 महीने तक no-cost EMI भी मिल रहा है। यह स्पेशल सेल 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक Amazon पर चलेगी।

क्यों खास है OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro?

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। दोनों फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन्स में टेलीफोटोलैंस भी दिया गया है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर काम करते हैं। बात अगर बैटरी की करें तो OnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है। वहीं OnePlus 7T Pro में 4000mAhकी बैटरी दी गई है।

वहीं अगर बात करें OnePlus 7 Pro की, तो ये फोन भी प्रीमियम कैटेगरी में बेस्ट है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच कर्व्ड QHD+(3120 X 1440 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है।

Amazon और OnePlus ने साझेदारी के तहत अपने यूजर्स को कई शानदार अनुभव दिए हैं। इनमें इनवाइट ओनली, रेफरल प्रोग्राम और फास्ट एएफ सेल जैसे ईवेंट शामिल है। OnePlus ने क्लास डिवाइस में तो वहीं Amazon ने शॉपिंग एक्सपीरिंएस में, भारत में उद्योग मानकों को परिभाषित किया है। Amazon पर प्रत्येक नए फ्लैगशिप के साथ OnePlus यूजर्स के लिए पसंदीदा स्मार्टफोन बन गया है। आज यह Amazon.in पर सबसे अधिक कमाई करने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन बना हुआ है और मोबाइल फोन सेगमेंट में लंबी अवधि के लिए सबसे अच्छा रेटेड स्मार्टफोन है। 

लेखक - शक्ति सिंह

*This article is in partnership with JNM iCell.

chat bot
आपका साथी