Samsung Galaxy A50s, Galaxy A70s पर मिल रहा है ₹3,000 का डिस्काउंट

Samsung Galaxy A सीरीज के बेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A70s पर लिमिटेड समय के लिए डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है

By Renu YadavEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 10:50 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 01:54 PM (IST)
Samsung Galaxy A50s, Galaxy A70s पर मिल रहा है ₹3,000 का डिस्काउंट
Samsung Galaxy A50s, Galaxy A70s पर मिल रहा है ₹3,000 का डिस्काउंट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने इस साल भारतीय बाजार में Galaxy A सीरीज के तहत दो नए लोकप्रिय स्मार्टफोन्स Galaxy A50s और Galaxy A70s को लॉन्च किया था। जो कि अब डिस्काउंट ऑफर्स के साथ बाजार में उपलब्ध हो रहे हैं, लेकिन फोन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर का लाभ केवल ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर ही दिया जा रहा है। इसका लाभ 13 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उठाया जा सकता है। जबकि ऑनलाइन स्टोर्स पर फिलहाल फोन की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है। Galaxy A50s और Galaxy A70s स्मार्टफोन्स को ऑफलाइन स्टोर्स से 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। 

91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार Galaxy A50s और Galaxy A70s स्मार्टफोन पर दिया जा रहा डिस्काउंट केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध है। इन स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स Galaxy A70s पर 3,000 रुपये का ​इंस्टैंट कैशबैक और Galaxy A50s पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। 

कैशबैक के अलावा भारतीय बाजार में Galaxy A50s के बेस वेरिएंट को 20,999 रुपये के बजाय 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 6GB + 128GB मॉडल को 21,999 रुपये के बजाय 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Galaxy A70s के सभी मॉडल पर 3,000 रुपये का डिस्कांउट उपलब्ध है। डिस्काउंट के बाद 6GB मॉडल की कीमत 25,999 रुपये और 8GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये हो गई है।

Samsung Galaxy A70s के फीचर्स

Galaxy A70s में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर काम करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाईड-एंगल शूटर और 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। 

Samsung Galaxy A50s के फीचर्स

Galaxy A50s  में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ओक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता है और इसमें मौजूद स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक एक्सपें कर सकते हैं। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 5MP को डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं 32MP का फ्रंट ​कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। 

chat bot
आपका साथी