फ्लोर प्लान बताएगा स्मार्टफोन

अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको फ्लोर प्लान को लेकर कोई आइडिया नहीं है, तो एक ऐसी एप है, जो आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व कर देगी। रूमस्कैन एप आइओएस 7 यूजर्स के लिए है।

By Edited By: Publish:Tue, 08 Apr 2014 12:36 PM (IST) Updated:Tue, 08 Apr 2014 12:36 PM (IST)
फ्लोर प्लान बताएगा स्मार्टफोन

नई दिल्ली। अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको फ्लोर प्लान को लेकर कोई आइडिया नहीं है, तो एक ऐसी एप है, जो आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व कर देगी।

रूमस्कैन एप आइओएस 7 यूजर्स के लिए है। डीलर या बिल्डर की बातों पर भरोसा करने की बजाय अब आप फोन पर भरोसा कर सकते हैं।

वहीं अगर नया फर्नीचर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह एप आपके रूम का साइज बताने में भी हेल्प करेगी। इस एप को कमरे की सभी दीवारों से सटाना है और फोन के बिल्ट-इन जीपीएस, जायरोस्कोप की मदद से कैलकुलेशन करके रिजल्ट दे देगी। इस एप को एपल आइट्यूंस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

पढ़ें: 12 एमपी कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन

पढ़ें: एमटीएस का डुअल स्मार्टफोन

chat bot
आपका साथी