नॉर्वे में चलता है 5जी स्पीड का इंटरनेट, नीदरलैंड दूसरे स्थान पर

दुनिया की प्रमुखतम कंपनी ओकला के ताजा आकलन में नॉर्वे में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड 52.6 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड पाई गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 14 Aug 2017 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Aug 2017 07:30 PM (IST)
नॉर्वे में चलता है 5जी स्पीड का इंटरनेट, नीदरलैंड दूसरे स्थान पर
नॉर्वे में चलता है 5जी स्पीड का इंटरनेट, नीदरलैंड दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल इंटरनेट की स्पीड के मामले में महज 13 महीने के भीतर नॉर्वे ने दुनिया के बाकी देशों को पीछे छोड़ दिया है। ब्रॉडबैंड टेस्टिंग के मामले में दुनिया की प्रमुखतम कंपनी ओकला के ताजा आकलन में नॉर्वे में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड 52.6 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड पाई गई है। जबकि नीदरलैंड्स और हंगरी सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट वाले देशों की सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। यह जानकारी चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दी है।

13 महीने पहले हुए सर्वे में नॉर्वे की इंटरनेट स्पीड दुनिया में 11 स्थान पर थी लेकिन अब वह पहले स्थान पर है। महज एक साल में वहां की इंटरनेट स्पीड में 69 फीसद का इजाफा हुआ है। हालात में यह बदलाव तब आया जब टेलीनोर कंपनी ने अपना नेटवर्क विकसित करके सेवा को बेहतर बनाना शुरू किया। टेलीनोर नॉर्वे में इंटरनेट सेवा देने वाली प्रमुख तीन कंपनियों में शामिल है। जुलाई के अंत में कंपनी की सेवा वाली सेवा में डाउनलोड स्पीड 58.6 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड तक दर्ज की गई। 

यह भी पढ़ें:

अगले हफ्ते कूलपैड और माइक्रोमैक्स के दो नए हैंडसेट देंगे बाजार में दस्तक, जानें क्या होगा खास

बेंगलुरू के बाद दिल्ली एनसीआर में भी जल्द खुलेगा शाओमी मी होम स्टोर

कई भाषाओं में फिल्म और वीडियो देख पाएंगे रेल यात्री, मिलेगी यह सुविधा

chat bot
आपका साथी