Nokia 5.2 में होगी 3920mAh की बैटरी, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

Nokia 5.2 सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है जहां इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बैटरी और डिस्प्ले का खुलासा किया गया है...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 11:56 AM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 11:58 AM (IST)
Nokia 5.2 में होगी 3920mAh की बैटरी, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
Nokia 5.2 में होगी 3920mAh की बैटरी, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। काफी समय से चर्चा है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसके तहत Nokia 5.2 और Nokia 8.2 को लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक इन स्मार्टफोन्स को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं अब Nokia 5.2 स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है, इसके जरिए फोन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा किया गया है। लेकिन बता दें कि आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

सर्टिफिकेशन साइट FCC पर एक नया स्मार्टफोन लिस्ट हुआ है जिसे मॉडल नंबर TA-1214 दिया है और माना जा रहा है कि ये HMD Global ग्लोबल का अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 5.2 हो सकता है। FCC पर दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 3,920एमएएच की बैटरी और 6.1 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। FCC पर इस स्मार्टफोन को तीन वर्जन में लिस्ट किया गया है, जिसमें मॉडल नंबर TA-1206 ड्यूल कार्ड वर्जन होगा, जबकि दूसरा मॉडल नंबर TA-1214 सिंगल कार्ड वर्जन होगा। इसके अलावा तीसरा मॉडल TA-1209 है। हालांकि फोन के अन्य फीचर्स की जानकारी शेयर नहीं ​की गई है।

वहीं खबर है कि कंपनी मिड-रेंज में Nokia 5.2 के साथ ही अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia 2.3 भी लॉन्च कर सकती है। जिसमें ब्लूूटूथ 5.0 और MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है। जो कि Nokia 2.2 से काफी मिलता-जुलता है। Nokia 2.2 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिनमें 2GB + 16GB मॉडल की कीमत Rs 6999 और 3GB + 32GB मॉडल की कीमत Rs 7999 है। 

इसके अलावा HMD Global Nokia 8.2 को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है, जिसके बारे में अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। लीक्स की मानें तो इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 चिपसेट प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB तीन स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होंगे।

chat bot
आपका साथी