HMD Global ने Nokia 4.2 और 2.2 के लिए भी रोल आउट किया Android 10

HMD Global ने Nokia 3.2 के बाद Nokia 4.2 और Nokia 2.2 बजट स्मार्टफोन्स के लिए भी Android 10 अपडेट रोल आउट कर दिया है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:48 PM (IST)
HMD Global ने Nokia 4.2 और 2.2 के लिए भी रोल आउट किया Android 10
HMD Global ने Nokia 4.2 और 2.2 के लिए भी रोल आउट किया Android 10

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फिनलैंड की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global ने कल ही अपने बजट स्मार्टफोन Nokia 3.2 के लिए Android 10 अपडेट रोल आउट किया था। अब कंपनी ने अपने दो और बजट स्मार्टफोन्स Nokia 4.2 और Nokia 2.2 के लिए भी Android 10 अपडेट रोल आउट कर दिया है। Nokia 4.2 बजट स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने 43 देशों में इस अपडेट को रोल आउट किया है। यूजर्स को इसके अपडेट 14 अप्रैल तक मिल जाएंगे। वहीं, Nokia 2.2 के लिए भी इन देशों में लेटेस्ट अपडेट मिलने लगेंगे। एंड्रॉइड 10 अपडेट के साथ यूजर्स को मार्च 2020 सिक्युरिटी पैच भी रिसीव होगा।

HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर यूहो सरविकास ने अपने ट्विटर हैंडल से इस अपडेट के बारे में जानकारी शेयर की है। Nokia 2.2 के लिए रोल आउट किए गए अपडेट को Android 10 V2.300 के नाम से रोल आउट किया गया है। इसकी साइज 1.31GB है। यूजर्स को इसके साथ गूगल का फरवरी सिक्युरिटी पैच भी मिलेगा। पैच नोट के मुताबिक, यूजर्स को सिस्टम वाइड डार्क मोड, जेस्चर नेविगेशन के साथ-साथ अतिरिक्त प्राइवेसी और लोकेशन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Nokia 2.2 users, now is your chance to update to Android 10! All performance-enhancing features are now available! Stay tuned for the same update for our other Nokia phones #nokiamobile pic.twitter.com/0eTzk9hvF6

— Juho Sarvikas (@sarvikas) March 17, 2020

Nokia 4.2 का एंड्रॉइड 10 अपडेट अर्मेनिया, ऑस्ट्रिया, अज़ेरबिजन, बहरीन, बेलारूस, बेल्ज़ियम, कम्बोडिया, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जॉर्जिया, हांगकांग, आइसलैंड, भारत, इंडोनेशिया, आयरलैंड, तझाकिस्तान, कुवैत, लाओस, लटविया, लीबिया, लिथुआनिया, लग्ज़मबर्ग, मकाउ, मलेशिया, मंगोलिया, मोरक्को, नीदरलैंड, नॉर्वे, ओमान, पुर्तगाल, कतर, रूस, साउदी अरब, स्पेन, स्वीडन, थाइलैंड, ट्यनीशिया, यूएई, यूक्रेन, अमेरिका और यमन के लिए रोल आउट किया गया है।

इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉइड 10 अपडेट को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स फोन की सेटिंग्स में जाकर चेक फॉर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए नए अपडेट को चेक कर सकते हैं। नया अपडेट उपलब्ध होने के बाद यूजर्स इसे डाउनलोड और इंस्टाल कर सकेंगे। फोन अपटेड करने से पहले ये ध्यान रहे कि आपका डिवाइस चार्ज हो और मोबाइल या Wi-Fi नेटवर्क के जरिए इंटरनेट से कनेक्ट हो। इसके बाद आप नए अपडेट को डाउनलोड कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी