प्रदूषण से मुक्ति दिलाने हेतु राष्ट्रीय लैब ने जारी किये नई तकनीक को प्रमाणपत्र

देश की जानी-मानी सरकारी संस्था सीएसआईआर की भारतीय राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (NPLI) ने एवरजेन की स्वच्छ वायु क्षेत्र तकनीक को मान्यता दे दी है

By Sakshi Pandya Edited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 06:45 PM (IST)
प्रदूषण से मुक्ति दिलाने हेतु राष्ट्रीय लैब ने जारी किये नई तकनीक को प्रमाणपत्र
प्रदूषण से मुक्ति दिलाने हेतु राष्ट्रीय लैब ने जारी किये नई तकनीक को प्रमाणपत्र

नई दिल्ली (अमोद राय)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और देश के तमाम हिस्सों में प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर के बीच आमलोगों को राहत देने वाली ख़बरI इस क्षेत्र में काम करने वाली देश की जानी-मानी सरकारी संस्था सीएसआईआर की भारतीय राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (NPLI) ने एवरजेन की स्वच्छ वायु क्षेत्र तकनीक को मान्यता दे दी है, जिसके मुताबिक एवरजेन की तकनीक सार्वजनिक स्थानों को प्रदूषण मुक्त करने में सक्षम हैI पिछले डेढ़ हफ़्तों में दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर बद से बदतर हो चुका है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा डेढ़ दर्जन से ज्यादा जगहों से लिए गए हवा के सैंपल से यह बात साबित हो चुका हैI

विगत 9-10 अक्टूबर को की गयी सघन जांच में भारतीय राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों ने पाया है कि एवरजेन की एयरोडायनेमिक्स तकनीक वाली संरचना में विभिन्न जगहों पर प्रदूषण बाहर के खुले वातावरण की तुलना में कम है I NPLI के चीफ साइंटिस्ट डॉ शंकर अग्रवाल ने एयरोडायनेमिक्स तकनीक को प्रमाणित की है, उन्होंने जागरण को बताया कि आश्चर्यजनक रूप से हवा में पाये जानेवाले जहरीले तत्व PM1 और PM2.5 क्लीन एयर जोन टेक्नोलॉजी वाली क्षेत्र में 90 प्रतिशत तक कम पायी गयी हैI

PM1 हवा में मौजूद वो जहरीले तत्व है, जो एक माइक्रोग्राम से कम और PM 2.5 हवा में मौजूद 2.5 माइक्रोग्राम से कम जहरीले तत्व होते हैं जो सीधे लंग्स और लिवर को प्रभावित करते हैं I एवेरजेन द्वारा बनाये गए इस तकनीक को विगत मई से ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में लगाया गया हैI संस्था के संस्थापक, सुखवीर सिद्धू ने जागरण से कहा कि देश में पहली बार इस तरह से किसी भी वायु शोधक तकनीक का सरकार के एक प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा परीक्षण और प्रमाणन किया गया है। NPLI द्वारा प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब इस तकनीक को विभिन्न जगहों पर जैसे अस्पताल, स्कूल, बस-स्टैंड, मॉल और मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगहों पर लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे कि एमसीडी और एनडीएमसी से बातचीत कर रहे हैं I

क्लीन एयर जोन को फ्लूड डायनामिक्स के नियमों के मदद से वायु प्रवाह को नियंत्रित करके विशेष रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है जो उच्च क्षमता वाले एयर फ़िल्टर और उच्चस्तरीय कम्प्यूटिंग के एक अनोखे संगम के सिद्धांत पर काम करता है I

कंपनी ने जागरण के सामने एयर टेस्टिंग मशीन द्वारा लाइव डेमो दिया।

खुले वातावरण में बह रहे हवा को कैसे साफ करता है “एयरहेवन”

• एयरहेवन वास्तुशिल्प का एक ऐसा अनोखा नमूना है, जो विशेष ढंग से हवा के रुख को नियंत्रित करने के लिए “लॉ ऑफ़ फ्लूइड डायनामिक्स” के आधार पर काम करता है I

• खुली जगह पर एक विशेष आकार का ढांचा तैयार कर लगाया जाता है I

• उच्च कार्यक्षमता युक्त कम्प्यूटिंग और दक्ष एयर फ़िल्टर के सम्मिश्रण पर आधारित इसका डिजाइन है I

• अनोखी एयरलैब्स टेक्नोलॉजी के तहत वायुमंडलीय केमिस्ट्री और एयरफ्लो इंजीनियरिंग का अनोखा संयोजन I

• नैनो पार्टिकल्स के संयोजन वाली विशिष्ट ड्यूअल-फ़िल्टर सिस्टम का उपयोग किया जाता है I

• हवा से नाइट्रोजन ऑक्साइड निकालता है I

• हवा से सोडियम ऑक्साइड हटाता है I

• हवा से कार्बोन डाइऑक्साइड को दूर करता है I

• हवा से ओजोन गैस को हटाता है I

• हवा से 97-99% सूक्ष्म कण और रासायनिक गैस को दूर करने का दावा है

यह भी पढ़ें:

Mac mini 2018 75900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें फीचर डिटेल्स

iPad Pro 2018 हुआ लॉन्च, फेस आईडी और 1TB इंटरनल स्टोरेज समेत ये हैं खासियतें

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को हर 28 दिन पर कराना होगा रिचार्ज, जानें क्यों 

chat bot
आपका साथी