Motorola का नया 5G फोन आज भारत में देगा दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

फोन के हाइलाइट प्वाइंट की बात करें तो इसमें Snapdragon 480+ प्रोसेसर 120Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया जाएगा। Motorola की मानें तो यह भारत का पहला Snapdragon 480+ 5G चिपसेट स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रू 5G फोन है जिसमें 12 ग्लोबल 5G बैंड्स दिए गए हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Fri, 10 Dec 2021 09:06 AM (IST) Updated:Fri, 10 Dec 2021 09:06 AM (IST)
Motorola का नया 5G फोन आज भारत में देगा दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Moto G51 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Moto G51 5G: मोटोरोला (Motorola) का नया 5G स्मार्टफोन मोटो जी51 (Moto G51) आज यानी 10 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे होगी। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन Aqua Blue, Bright Silver और Indigo Blue तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन की खरीद पर 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।

क्या है फोन में खास

फोन के हाइलाइट प्वाइंट की बात करें, तो इसमें Snapdragon 480+ प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया जाएगा। Motorola की मानें, तो यह भारत का पहला Snapdragon 480+ 5G चिपसेट स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रू 5G फोन है, जिसमें 12 ग्लोबल 5G बैंड्स दिए गए हैं। 

संभावित कीमत

Moto G51 स्मार्टफोन को भारत में 20,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में पेश किया जा सकता है। फोन को भारत से पहले यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत EUR 229 यानी करीब 19,400 रुपये थी।

स्पेसिफिकेशन्स

Moto G51 5G में 6.8 इंच की फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो ​कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। Moto G51 5G स्मार्टफोन Snapdragon 480+ प्रोसेसर पर काम करता है। फोन एंड्राइड Near-Stock पर काम करेगा। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 20W रैपिड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन में 30 घंटे से ज्यादा नॉन स्टॉप पावर सपोर्ट मिलेगा। फोन ड्यूल फ्यूचर रेडी 5G सिम सपोर्ट के साथ आएगा। 

chat bot
आपका साथी