Moto E5 Plus के फीचर्स दोबारा लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी Note 9

मोटो E5 स्मार्टफोन के फीचर्स एक बार फिर लीक हो चुके हैं। स्मार्टफोन में 18:9 का अस्पेक्ट रेशियो और 4,000 एमएएच की बैटरी होगी।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 02:41 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 07:31 AM (IST)
Moto E5 Plus के फीचर्स दोबारा लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी Note 9
Moto E5 Plus के फीचर्स दोबारा लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी Note 9

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। मोटो E5 स्मार्टफोन के फीचर्स एक बार फिर लीक हो चुके हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोटो E5 स्मार्टफोन में 18:9 का अस्पेक्ट रेशियो होगा। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फोन में बैटरी को लेकर कंपनी की तरफ से ज्यादा ध्यान दिया गया है। फोन ब्लैक और गोल्ड कलर में लॉन्च होगा।

संभावित फीचर्स डिस्प्ले: फोन में 5.8 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा। इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का होगा रैम और स्टोरेज: फोन में 3 जीबी की रैम दी जा सकती है। वहीं बात करें स्टोरेज की तो फोन में 32 या 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। कैमरा: फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। प्रोसेसर: डिवाइस क्लावकॉम स्नैपड्रैगन क्वाड कोर- SoC प्रोसेसर पर रन करेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। बैटरी: फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के फीचर्स भी हुए लीक

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 9 को इस साल 15 सितंबर को लॉन्च करेगा। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी नोट 9 जुलाई महीने में लॉन्च हो सकता है।

संभावित फीचर्स डिस्प्ले: फोन में 6.38 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 2960x1440 पिक्सल होगा। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 होगा। रैम और स्टोरेज: फोन में 6 जीबी की रैम दी जा सकती है। फोन 64/128 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में आएगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा: फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा, जिससे 960 फ्रेम पर सेकेंड से स्लो मोशन रिकार्डिंग की जा सकेगी। प्रोसेसर: डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 या Exynos 9810 प्रोसेसर पर रन करेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। बैटरी: फोन में 3,850 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

सावधान! 3000 से ज्यादा एप आपके बच्चों पर रख रहे हैं नजर, COPPA नियम की हो रही अनदेखी

Gmail में होंगे ये 6 बड़े बदलाव, गूगल ने कहा ‘नए फीचर्स को लेकर अपडेट का काम जारी’

अमेजन इंडिया पर EMI फेस्ट सेल शुरू, जानें अन्य प्लेटफॉर्म पर क्या हैं ऑफर्स 

chat bot
आपका साथी