भारत आ रहा कीमती एपल वॉच, 14 लाख रुपये होगी कीमत

भारत में iPhone 6S/iPhone 6S Plus तो कीमती है ही लेकिन हाइ-एंड iPhone 6S Plus (128GB) के लिए आप सबसे अधिक 92,000 रुपये खर्च करेंगे। पर 6 नवंबर को भारत में लांच होने वाले एपल वॉच की कीमत सुनकर तो आप हैरत में पड़ जाएंगे।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2015 10:29 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2015 10:47 AM (IST)
भारत आ रहा कीमती एपल वॉच, 14 लाख रुपये होगी कीमत

भारत में iPhone 6S/iPhone 6S Plus तो कीमती है ही लेकिन हाइ-एंड iPhone 6S Plus (128GB) के लिए आप सबसे अधिक 92,000 रुपये खर्च करेंगे। पर 6 नवंबर को भारत में लांच होने वाले एपल वॉच की कीमत सुनकर तो आप हैरत में पड़ जाएंगे।

6 नवंबर को भारत आ रहा है एपल वॉच

जी हां, यदि आप भारत आने पर एपल वॉच खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अपनी दोनों किडनी बेचने को तैरूार हो जाइए। इसकी कीमत के आगे सबसे महंगा कहा जाने वाला iPhone 6S Plus कहीं भी नहीं टिक सकता है।

Apple Watch 38mm वैरिएंट की कीमत 30,900 रुपये और 42mm वैरिएंट के लिए 34,900 रुपये रखी गयी है। एपल वॉच का सबसे महंगा मॉडल, गोल्ड केस ओर मॉडर्न बकल के साथ 14.2 लाख रुपये की कीमत पर आएगा। अमेरिका में यह थोड़ा सस्ता है, वहां इसकी कीमत 17,000 डॉलर है यानि करीब 11 लाख रुपये।

रिकॉमर्स मार्केट में सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं Apple iPhone!

एपल अपने बैंड्स की फुल रेंज भारत लाएगा। स्पोर्ट बैंड की कीमत 3,900 रुपये से शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी