Microsoft Edge ने Firefox को छोड़ा पीछे, बनी नंबर-2 वेब ब्राउजर

Microsoft की क्रोमियम आधारित Edge वेब ब्राउजर Mozila Firefox को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय ब्राउजर बन गई है। (फोटो साभार- Microsoft)

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 11:49 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 11:50 AM (IST)
Microsoft Edge ने Firefox को छोड़ा पीछे, बनी नंबर-2 वेब ब्राउजर
Microsoft Edge ने Firefox को छोड़ा पीछे, बनी नंबर-2 वेब ब्राउजर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft Edge दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला वेब ब्राउजर बन गया है। Microsoft Edge ने Mozila Firefox को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है। Google Chrome अभी भी मार्केट लीडर बना हुआ है। दरअसल, Netmarketshare ने दुनियाभर में वेब ब्राउजर के मार्केट शेयर का डाटा जारी किया है। हाल ही में जारी किए गए इस डाटा के मुताबिक, Microsoft Edge को यूजर्स ने Firefox से ज्यादा पसंद किया है। Netmarketshare द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट डेस्कटॉप वेब ब्राउजर डाटा के मुताबिक, Microsoft Edge के दुनियाभर में 7.59 प्रतिशत यूजर्स हैं। वहीं, Firefox के 7.19 प्रतिशत यूजर्स हैं।

Google Chrome को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके दुनियाभर में 68.5 प्रतिशत डेस्कटॉप यूजर्स हैं। हालांकि, इन सभी वेब ब्राउजर्स में से Google Chrome सबसे ज्यादा RAM स्पेस कंज्यूम करता है, फिर भी ये यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है। इसका मुख्य कारण इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। Microsoft के Internet Explorer के इस समय 5.87 प्रतिशत यूजर्स हैं। कभी दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले वेब ब्राउजर्स में Internet Explorer टॉप पर काबिज था। Microsoft के लेटेस्ट Edge ब्राउजर क्रोमियम पर आधारित है। इसे काफी हद तक Google Chrome और Firefox से इंस्पायर्ड बताया जा सकता है।

Windows 10 के सबसे ज्यादा यूजर्स

डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Microsoft Window 10 का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के दुनियाभर में 57.34 प्रतिशत यूजर्स हैं। वहीं दूसरे नंबर पर Microsoft Windows 7 के यूजर्स हैं। इसके दुनियाभर में 26.23 प्रतिशत यूजर्स हैं। ये Microsoft के सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है। तीसरे नंबर पर Windows 8.1 काबिज है, इसका ग्लोबल मार्केट शेयर 3.59 प्रतिशत का है। वहीं, macOS X 10.14 चौथे नंबर पर काबिज है और इसका मार्केट शेयर 2.62 प्रतिशत है।

chat bot
आपका साथी