Micromax ने लॉन्च किया 4जी फोन Bharat 2, कीमत 3499 रुपये, जानें इसकी खूबियां

हाल ही में यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर कमिग सून टैग के साथ लिस्टेड था लेकिन अभी यह फोन यह फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Tue, 04 Apr 2017 12:58 PM (IST) Updated:Tue, 04 Apr 2017 01:21 PM (IST)
Micromax ने लॉन्च किया 4जी फोन Bharat 2, कीमत 3499 रुपये, जानें इसकी खूबियां
Micromax ने लॉन्च किया 4जी फोन Bharat 2, कीमत 3499 रुपये, जानें इसकी खूबियां

नई दिल्ली। भारतीय फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स Bharat 2 को पेश कर दिया है। माइक्रोमैक्स ने Bharat 2 फोन की कीमत 3,750 रुपये रखी है लेकिन इस फोन को आप बाजार में 3,499 रुपये में खरीद सकते है। बता दें कि यह फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को जल्द ही आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जा सकता है। Micromax Bharat 2 (क्यू402) गोल्ड कलर में आता है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने अपने सोशल मीडिया पेज पर नए माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन के बॉक्स की तस्वीर व स्पेसिफिकेशन की लिस्ट शेयर की है।


जानें फोन के अन्य फीचर्स: 

Micromax Bharat 2 में 4 इंच (800 x 480 पिक्सल) रेजोल्यूशन WVGA डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832 प्रोसेसर है। फोन में 512 MB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 GB है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Bharat 2 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।

कैमरा:

कैमरे की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं 0.3 मेगापिक्सल (वीजीए) फ्रंट कैमरा है। माइक्रोमैक्स भारत 2 में पावर देने के लिए 1300 एमएएच की बैटरी है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी:

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।
 

यह भी पढ़ें,

Gmail के एंड्रायड कीबोर्ड एप GBoard में शुरू हुआ GIF सपोर्ट

डिप्रेशन की समस्या से बचने के लिए ये एप्स साबित हो सकती हैं मददगार

Selfie का जमाना हुआ पुराना, अब Emoji में ऐसे बदल पाएंगे अपना चेहरा

chat bot
आपका साथी