Festive Sale 2022: सिर्फ 599 रुपये में मिल रहा है Poco C31 स्मार्टफोन, बस करना होगा ये काम

फेस्टिव सीजन शुरू होते ही सभी ई- कॉमर्स साइट्स स्मार्टफोन और गैजेट्स पर बड़े- बड़े डिस्काउंट्स और ऑफर्स लेकर आती हैं। ऐसे में अगर आप कोई बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Poco C31 आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2022 11:15 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2022 11:15 AM (IST)
Festive Sale 2022: सिर्फ 599 रुपये में मिल रहा है Poco C31 स्मार्टफोन, बस करना होगा  ये काम
Poco C31 स्मार्टफोन मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 10000 से कम है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसे फोन का ऑप्शन लेकर आए है जिसकी कीमत केवल 6, 499 रुपये है। हम Poco C31 स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। आइये इसके आफर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Poco C31 की कीमत और ऑफर्स

Poco C31 की वास्तविक कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि इस सेल में आपको Poco C31 पर 40% का डिस्काउंट मिल रहा है।, जिसके बाद इसकी कीमत केवल 6,499 रुपये हो गई है।

ऑफर्स की बात करें तो Poco C31 को अगर आप पेटीएम वॉलेट के माध्यम से पैसे देकर खरीदते है तो आपको 50 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। लेकिन क्या आप जानते है कि आप इस फोन को केवल 599 रुपये में घर ला सकते हैं। जी हां, हैरान होने की जरूरत नहीं है। प्लिपकार्ट आपको इस फोन के साथ 5,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है, जिसके बाद इसकी कीमत केवल 599 रुपये हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Diwali Sale: दिवाली पर घरवालों को देना चाहते हैं गिफ्ट, लाएं 3000 से कम की ये स्मार्टवॉच, मिलेगी धमाकेदार छूट

यानी कि आप पुराना फोन देकर बहुत ही कम कीमत में नया फोन पा सकते हैं। अगर आपके पुराने फोन की स्थिति अच्छी है तो आप इस फोन को एक्सचेंज करके लगभग 5,900 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।

Poco C31 के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Poco C31 स्मार्टफोन में वाटर ड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले के साथ 6.53 इंच की HD+ LCD पैनल है, जिसमें 720x1,600 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 20:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो मिलता है।

यह फोन लो-लाइट सर्टिफिकेशन्स के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP का मेन कैमरा और 2MP के दो कैमरे दिये गये हैं। फोन में ऑटो फोकस, HDR, AI पोर्ट्रेट मोड जैसे कई कैमरा फीचर्स भी हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में एक 5MP का कैमरा भी मिलता है। Poco C31 में आपको 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- Diwali Sale 2022: इन ब्लोअर्स की मदद से बढ़ती ठंड में पाएं आराम, कीमत 900 रुपये से भी कम

chat bot
आपका साथी