जियो ने पेश किया 5GB प्रतिदिन का डाटा प्लान, एयरटेल के इस प्लान से होगा मुकाबला

रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 4जीबी और 5जीबी डेली डाटा वाले दो प्लान्स लॉन्च किए।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 07:13 AM (IST)
जियो ने पेश किया 5GB प्रतिदिन का डाटा प्लान, एयरटेल के इस प्लान से होगा मुकाबला
जियो ने पेश किया 5GB प्रतिदिन का डाटा प्लान, एयरटेल के इस प्लान से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। प्रमुख टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने अब ग्राहकों के लिए 4जीबी प्रतिदिन और 5जीबी प्रतिदिन डाटा वाले दो नए प्लान (509 रुपये और 799 रुपये) पेश किए हैं। जियो के इन प्लान्स का मुकाबला भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और बीएसएनएल के प्लान से होगा। फिलहाल भारतीय टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो के 16 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता हैं। कंपनी का यह प्लान कंपनी के सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए होगा।

509 रुपये वाला प्लान: सबसे पहले बात करते हैं 509 रुपये वाले प्लान की, इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 4जीबी हाई-स्पीड डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को कुल मिलाकर 112 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। वहीं नेशनल रोमिंग के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके साथ ही प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।

799 रुपये वाला प्लान : इस प्लान में ग्राहकों को कुल 140 जीबी हाइ स्पीड डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 5जीबी हाई-स्पीड डाटा का लाभ मिलेगा। जियो के हर प्रीपेड प्लान की तरह इस प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। वहीं नेशनल रोमिंग के लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा।

एयरटेल का 349 रुपये वाला प्लान: एयरटेल के 349 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 3जीबी 3जी/4जी डाटा रोज इस्तेमाल करने को मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। एयरटेल के इस प्लान में भी ग्राहकों को प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें :

कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद ट्विटर पर राजनीतिक दल हुए ट्रोल, लोगों ने किए मजेदार ट्विट्स

वीवो कार्निवल सेल में सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोन्स, फ्लिपकार्ट पर 999 रुपये में खरीदें रेडमी 

इंस्टाग्राम के नए फीचर से पोस्ट की हुई स्टोरी फिर से कर सकेंगे शेयर, जानें कैसे करेगा काम

chat bot
आपका साथी