iPhone XR की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, मात्र 14999 रुपये में फोन घर ले जाने का मौका

iPhone XR की प्री-बुकिंग इमेजिन, यूनिकॉर्न, आईवर्ल्ड जैसे ऐप्पल ऑफलाइन रीसेलर्स के अलावा एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर और जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर भी शुरू हो गई है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 11:14 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 06:34 PM (IST)
iPhone XR की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, मात्र 14999 रुपये में फोन घर ले जाने का मौका
iPhone XR की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, मात्र 14999 रुपये में फोन घर ले जाने का मौका

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेरिका की कंपनी एप्पल ने पिछले महीने ही तीन आईफोन लॉन्च किए थे। इनमें से iPhone XS और iPhone XS Max को पहले ही भारत में उपलब्ध करा दिया गया था। वहीं, अब iPhone XR की भी प्री-बुकिंग भारत में शुरू कर दी गई है। इस फोन की प्री-बुकिंग इमेजिन, यूनिकॉर्न, आईवर्ल्ड जैसे ऐप्पल ऑफलाइन रीसेलर्स के अलावा एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर और जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर भी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि इस फोन को ऑफिशियल ऑफलाइन पार्टनर IndiaiStore पर भी लिस्ट किया गया है। इसे अमेजन इंडिया से भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

iPhone XR के ऑफर्स:

IndiaiStore पर चल रहे ऑफर्स की बात करें तो अगर यूजर्स बजाज फिनसर्व कार्ड से पेमेंट करते हैं फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए खरीदा जा सकेगा। वहीं, सिटी और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से इस फोन को खरीदने पर ग्राहकों को 14,999 रुपये की डाउनपेमेंट के साथ फोन मिल जाएगा। इस फोन की बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

iPhone XR की कीमत:

इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 76,900 रुपये है। वहीं, इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 91,900 रुपये है। अगर XS और XS Max से तुलना की जाए तो इन फोन्स की कीमत 1,00,000 रुपये से शुरू है। 

iPhone XR के फीचर्स:

इसमें 6.1 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जो बैटरी की बचत करता है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1792×828 पिक्सल का दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें इनमें Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। जो न्यूरल इंजन पर काम करता है एवं प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाते हैं। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोन के कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 7 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में सेवन लेयर कलर प्रोसेस दिया गया है। साथ ही फोन के डिजाइन की बात करें तो यह एयरोस्पेस ग्रेड अल्युमीनियम बैंड्स बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है। फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:

फ्री में ले सकेंगे इंटरनेट का मजा, टेलिकॉम कंपनियां लगा रही हैं 10 लाख पब्लिक वाई-फाई

नोकिया के इन स्मार्टफोन्स पर हुई 13000 रुपये की बड़ी कटौती, जानें नई कीमत

Motorola One Power और Realme 2 Pro में कौन है कैमरे के मामले में बेहतर, जानें

chat bot
आपका साथी