सस्ती किस्‍तों पर मिल रहा आईफोन6 प्लस

एपल की आईफोन सीरीज के फोन खरीदना हर किसी के वश की बात नहीं, लेकिन इसकी चाहत रखने वालों के लिए टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन एक सुनहरा मौका लेकर आई है। कंपनी के अनुसार कुछ महीनों की किस्‍तों पर आप आईफोन6 प्लस आसानी से खरीद सकते हैं, जानिये कैसे।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 25 Feb 2015 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 25 Feb 2015 10:02 AM (IST)
सस्ती किस्‍तों पर मिल रहा आईफोन6 प्लस

नई दिल्ली। एपल की आईफोन सीरीज के फोन खरीदना हर किसी के वश की बात नहीं, लेकिन इसकी चाहत रखने वालों के लिए टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन एक सुनहरा मौका लेकर आई है। कंपनी के अनुसार कुछ महीनों की किस्तों पर आप आईफोन6 प्लस आसानी से खरीद सकते हैं, जानिये कैसे।

यदि आप आईफोन6 प्लस का 16जीबी वैरिएंट खरीदना चाहते हैं तो वोडाफोन के इस ऑफर के मुताबिक आपको सबसे पहले 8,490 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद अगले 24 महीनों तक हर महीने 3,599 रुपये देने होंगे। लेकिन एक बात और, इस प्लान में कंपनी का 6के प्लान (6,000 लोकल और एसटीडी मिनट) के साथ 6जीबी तक का 3जी डेटा और 1,500 एसएमएस का प्लान भी जुड़ा होगा।

16जीबी के अलावा यदि आपको अन्य वैरिएंट लेने हैं तो 64जीबी के लिए 15,990 रुपये की डाऊन पेमेंट दें और 128जीबी के लिए 23,490 रुपये का भुगतान करें।

कंपनी से मिली सूचना के अनुसार बताए गए डाऊन पेमेंट के साथ कंपनी ने जो कॉल और डेटा का प्लान जोड़ा है, ग्राहक उसे भी बढ़वा सकते हैं। 6के की जगह यह प्लान 10के तक बढ़ाया जा सकता है जिसमें 10,000 लोकल एवं एसटीडी मिनट, 10जीबी 3जी डेटा और 2,500 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान के लिए आपको पहले वाले प्लान में केवल 400 रुपये ज्यादा जोड़कर देने होंगे।

यदि आपको 24 महीनों का यह प्लान काफी लंबा लग रहा है तो कंपनी ने इसे 12 महीनों में पूरा करने का ऑप्शन भी प्रदान किया है। इस 12 महीनों के प्लान की जानकारी कंपनी से बात करने पर हासिल की जा सकती है। दोनों तरह के ऑफर का लाभ केवल क्रेडिट कार्ड के जरिये ही उठाया जा सकता है। इसके साथ ही बजाज फाइनेंस आपको इस ऑफर को इस्तेमाल करने में मदद कर सकता है।

इस सब में केवल एक बात दिक्कत की है। कंपनी का कहना है कि यह प्लान केवल उन लोगों को प्राप्त होगा जो वोडाफोन का पोस्टपेड नंबर इस्तेमाल करते हैं और उनका मासिक बिल 2,000 रुपये या इससे ज्यादा आता हो।

तो यदि आप वोडाफोन द्वारा दिये जा रहे इस प्लान के मुताबिक 16जीबी का आईफोन6 प्लस खरीदते हैं, तो 24 महीनों के बाद यह आपको 94,866 (8,490 + 3,599 x 24 महीने) रुपये का पड़ेगा। जबकि यह फोन असल में 62,500 रुपये का है। अब आंकड़ों पर गौर करें तो फर्क काफी ज्यादा है, लेकिन आखिरकार आपके हाथ में आपका पसंदीदा आईफोन6 प्लस होगा, यह खुशी की बात है।

पढ़ें: लांच होने से पहले लीक हुए एचटीसी वन एम9 के स्पेक्स

chat bot
आपका साथी