Infinix S5 Lite पंच-होल डिस्प्ले के साथ आज भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Infinix S5 Lite लॉन्च से पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट हो गया है जहां इसकी कीमत का खुलासा किया गया है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 03:40 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 08:53 AM (IST)
Infinix S5 Lite पंच-होल डिस्प्ले के साथ आज भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
Infinix S5 Lite पंच-होल डिस्प्ले के साथ आज भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix भारतीय बाजार में पिछले महीने लॉन्च किए गए S5 स्मार्टफोन का नया एक और वेरिएंट Infinix S5 Lite बाजार में उतारने वाली है। इस स्मार्टफोन को लेकर पिछले दिनों एक आधिकारिक टीजर जारी किया गया था, जिसमें फोन की कीमत और फीचर्स को खुलासा किया गया। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे भारतीय बााजर में लॉन्च होने वाला है। यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट हो गया है और एक्सक्लूसिवली Flipkart पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Flipkart पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक Infinix S5 Lite की कीमत 7,999 रुपये होगी और इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। कम बजट के इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया पंच-होल डिस्प्ले है। इसके अलावा यह भी स्पष्ट हो चुका है कि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा। 

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार Infinix S5 Lite को octa-core MediaTek Helio P22 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में Xcharge फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए Infinix S5 Lite स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और QVGA कैमरा शामिल है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा फीचर्स के तौर पर फोन में AR Emoji, Bokeh Mode और AI scene detection दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रोयूएसबी पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, ड्यूल सिम और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी