भारतीय यूजर्स मोबाइल डाटा खपत करने में सबसे आगे, अब तक 146 गुना की हुई बढ़ोत्तरी

दूरसंचार विभाग के वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय यूजर्स एक महीने में 9GB तक डाटा का इस्तेमाल करते हैं। 2014 के मुकाबले इसमें 146 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 12:39 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 12:41 PM (IST)
भारतीय यूजर्स मोबाइल डाटा खपत करने में सबसे आगे, अब तक 146 गुना की हुई बढ़ोत्तरी
भारतीय यूजर्स मोबाइल डाटा खपत करने में सबसे आगे, अब तक 146 गुना की हुई बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दूरसंचार विभाग (DoT) ने पिछले दिनों अपने 2019-20 वित्त वर्ष का रिपोर्ट जारी किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत इस समय मोबाइल डाटा खपत में दुनिया का ग्लोबल लीडर है। रिपोर्ट के मुताबिक, एवरेज भारतीय यूजर एक महीने में 9.06GB डाटा की खपत करता है। 2014 से लेकर अब तक प्रति महीने, प्रति सब्सक्राइबर डाटा खपत में 62MB की बढोत्तरी हुई है। अगर, इस बढ़त को देखा जाए तो 2014 के मुकाबले एवरेज यूजर डाटा खपत करने की दर में 146 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है।

डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा

हालांकि, पिछले साल दिसंबर में टेलिकॉम कंपनियों द्वारा मोबाइल डाटा टैरिफ बढ़ाने का निर्णय लेने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि प्रति व्यक्ति डाटा खपत में गिरावट देखने को मिलेगी। लेकिन इसके बावजूद भारत मोबाइल डाटा की खपत में कमी नहीं देखी गई है। दूरसंचार विभाग के मुताबिक, प्रति व्यक्ति मोबाइल डाटा खपत की वजह से सरकार के लिए नए अवसर बनाए हैं। सरकार इस अवसर का इस्तेमाल करके देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में इस्तेमाल कर सकती है। एवरेज मोबाइल डाटा की खपत बढ़ने से सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है।

दूसरा सबसे ज्यादा टेलिकॉम यूजर वाला देश

दूरसंचार विभाग ने अपनी इस रिपोर्ट में यह भी बताया है कि भारत में नवंबर 2019 तक 1,174.66 मिलियन (लगभर 117 करोड़) टेलिफोन कनेक्शन वाले यूजर्स थे। इनमें से 1,154.39 मिलियन (लगभग 115 करोड़) मोबाइल यूजर्स थे। इसके साथ ही भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर वाला देश है। भारत में टेलिकॉम यूजर्स का घनत्व 88.81 प्रतिशत है, जिसमें शहरी घनत्व 156.82 प्रतिशता है जबकि ग्रामीण यूजर्स का घनत्व 56.71 प्रतिशत है।

राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा टेलिकॉम घनत्व वाला राज्य है। वहां का टेलिकॉम घनत्व 148.81 प्रतिशत है। इसके बाद केरल 124.65 प्रतिशत और पंजाब 124.24 प्रतिशत के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है। बिहार 59.27 प्रतिशत घनत्व के साथ सबसे कम टेलिकॉम घनत्व वाला राज्य है। वहीं, उत्तर प्रदेश 59.27 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल 68.53 प्रतिशत के साथ नीचे से दूसरे और तीसरे नंबर पर है।

chat bot
आपका साथी