विज्ञान की नई खोज, सेंसर से रूकेंगी बलात्कार की घटनाएं

इस सेंसर को खासतौर से बलात्कार की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से बनाया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 31 Jul 2017 01:18 PM (IST) Updated:Mon, 31 Jul 2017 01:30 PM (IST)
विज्ञान की नई खोज, सेंसर से रूकेंगी बलात्कार की घटनाएं
विज्ञान की नई खोज, सेंसर से रूकेंगी बलात्कार की घटनाएं

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय मूल की वैज्ञानिक ने एक ऐसा सेंसर बनाया है जिसे कपड़ों पर लगाया जा सकता है। इसके जरिए मुश्किल स्थिति में अपने परिवार या दोस्तों को मैसेज भेजकर अलर्ट कर सकते हैं। इस सेंसर में ब्लूटूथ लगाया गया है जो स्मार्टफोन में मौजूद एप से जुड़ा होगा। इस वीडियो को MIT (Massachusetts Institute of Technology) की स्टूडेंट मनीषा मोहन ने बनाया है। इसका वीडियो यूट्यूब पर एमआईटी मीडिया लैब की तरफ से अपलोड किया गया है। इससे बलात्कार की घटनाओं को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

कैसे काम करता है सेंसर?

यह सेंसर दो तरीकों से काम करता है। पहला पैसिव मोड और दूसरा एक्टिव मोड। अगर कोई भी इस सेंसर को कपड़ों से हटाने की कोशिश करता है तो यह सेंसर आपके परिवार या दोस्तों को अलर्ट मैसेज भेज देता है।

क्या है पैसिव मोड?

इस मोड में सेंसर मैनुअली काम करता है। अगर किसी ने इस सेंसर को अपने कपड़ों पर लगाया है तो वो इसे दबाकर अपने दोस्तों और परिवार को अलर्ट कर सकता है। इसे दबाने से तेज अलार्म बजने लगता है।

क्या है एक्टिव मोड?

इस मोड में यह सेंसर खतरे का अंदाजा लगाता है। अगर कोई आपसे जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा है तो यह सेंसर अपने आप ही स्मार्टफोन पर एक मैसेज भेज देता है। अगर आपकी तरफ से 30 सेकेंड में मैसेज का जवाब नहीं आता है तो यह आपके आसपास के लोगों को अलर्ट भेज देता है। साथ ही तेज अलार्म बजने लगता है। अगर आप 20 सेकेंड में अलार्म बंद नहीं करते हैं तो यह सेंसर एप के जरिए परिवार और दोस्तों के पास डिस्ट्रेस सिग्नल भेजना शुरू कर देता है।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन बाजार में जल्द एंट्री लेंगे ये हैंडसेट्स, जानें क्या होगा खास

10000 रुपये के सेगमेंट में शाओमी ने सैमसंग को पछाड़ा, जानें कौन सा फोन रहा आगे

लॉन्च से पहले मोटो एक्स4 और हुआवे मेट 10 के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खासियतें

chat bot
आपका साथी