भारत ने चीन से पिछले एक साल में मंगा डाले 25,441 करोड़ रुपये के मोबाइल पार्ट्स

भारत ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान मोबाइल पार्ट्स के कुल आयात का 45% हिस्सा अकेले चीन से मंगाया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 07:39 PM (IST)
भारत ने चीन से पिछले एक साल में मंगा डाले 25,441 करोड़ रुपये के मोबाइल पार्ट्स
भारत ने चीन से पिछले एक साल में मंगा डाले 25,441 करोड़ रुपये के मोबाइल पार्ट्स

नई दिल्ली, आइएएनएस. भारत सरकार की तरफ से मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन मोबाइल इंडस्ट्री के ही कुछ आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान मोबाइल पार्ट्स के कुल आयात का 45% हिस्सा  अकेले चीन से मंगाया है।

वर्ष 2019-20 में 1,15,558 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स का हुआ आयात 

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से गुरुवार को डॉयरेक्टर जनरल ऑफ कमर्शियल इंटेलीजेंस एंड स्टैटिक्स (DGCI&S) के डाटा के हवाले से बताया गया कि वित्त वर्ष 2019-20 में भारत ने कुल 56,039 रुपये के मोबाइल पार्ट्स का आयात किया है। इसमें से 45% मोबाइल पार्ट्स का आयात अकेले चीन से किया गया है, जिसकी कीमत करीब 25,441 रुपये है। सरकार ने राज्य सभा में एक लिखित सवाल के जवाब में कहा गया कि भारत ने वित्त वर्ष 2019-20 में कुल 1,15,558 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स का आयात किया है। इसमें से करीब 37% यानी 42,983 रुपये के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स को चीन से मंगाया गया है। 

मोबाइल पार्ट की नही होगी कमी 

सरकार की तरफ से देश में फिलहाल मोबाइल पार्ट्स की कमी की खबर को सिरे से खारिज कर दिया गया है। सरकार ने कहा कि कोविड-19 महामारी और चीन के अपकमिंग नए साल के चलते भारत में मोबाइल पार्ट की कमी नही होगी। सरकार ने आश्वस्त करते हुए बताया कि मोबाइल इंडस्ट्री ने मध्य फरवरी 2020 तक के लिए मोबाइल पार्ट्स और रॉ मैटेरिलय को स्टोर कर लिया है। बता दें कि मार्च 2020 तक चीन की केवल 50% ऑपरेशन्स चल सकेंगे। ऐसे में भारत में मोबाइल पार्ट्स की कमी का अंदेशा जताया जा रहा था। 

chat bot
आपका साथी