इंटेक्स, तीसरी सबसे बड़ी भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के ऑफिस पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम

इंटेक्स के दफ्टर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 14 Sep 2016 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 15 Sep 2016 10:26 AM (IST)
इंटेक्स, तीसरी सबसे बड़ी भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के ऑफिस पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम

नई दिल्ली: भारतीय मोबाईल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स के ऑफिस बुधवार रात इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची| साथ ही टीम कंपनी के नोएडा प्लांट पर भी गई | लेकिन क्या यह इनकम टैक्स विभाग की तरफ से छापा है या कुछ और इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है| जैसे-जैसे हमारे पास पुख्ता जानकारियां मिलेंगी हम आप तक पहुंचाते रहेंगे इसलिए आगे की जानकारी के लिए जागरण से जुड़े रहें |

इंटेक्स के बारे में बात करें तो कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी और यह ISO 9001: 2008 सर्टिफाइड कंपनी है|बड़ी प्रोडक्ट रेंज के साथ कंपनी के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 56 प्रचलित मॉडल हैं और आईटी पेरिफेरल में 33 प्रोडक्ट हैं| हाल ही में कंपनी ने रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की है | पिछले 20 वर्षों से कंपनी ग्राहकों को सेवाएं दे रही है|

chat bot
आपका साथी