Huawei Band 4 भारत 1 फरवरी से सेल के लिए होगा उपलब्ध

Huawei Band 4 एक बार चार्ज करने पर 9 दिनों की बैटरी लाइफ दे सकता है और भारतीय बाजार में यह डिवाइस Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 06:47 PM (IST)
Huawei Band 4 भारत 1 फरवरी से सेल के लिए होगा उपलब्ध
Huawei Band 4 भारत 1 फरवरी से सेल के लिए होगा उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपना फिटनेस बैंड Huawei Band 4 लॉन्च किया था जो कि 1 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। जिसे यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकेंगे। इसमें सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है जो कि एक बार चार्ज करने पर 9 दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। साथ ही यह डिवाइस 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट है यानि यूजर्स इसके पानी में भी उपयोग कर सकते हैं। 

Huawei Band 4 की कीमत

Huawei Band 4 को भारतीय बाजार में एक ​ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 1,999 रुपये है और यह ग्रेफाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी। हालांकि अभी तक यह बैंड Flipkart पर लिस्ट नहीं हुआ है। लेकिन Huawei ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के जरिए इसकी सेल से जुड़ी जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि यूजर्स इसे 1 फरवरी से खरीद सकेंगे। अभी डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी नहीं दी गई है उसके लिए इसके लिस्ट होने का इंतजार करना पड़ेगा।

Style up your fitness journey with #HuaweiBand4. The youthful design combined with fully packed features gives you the power to achieve more. Get your “Band 4” for only INR 1,999/- on Flipkart from February 1st!

Get Notified: https://t.co/eOCXsZxfoq" rel="nofollow#SuitUp #Huawei pic.twitter.com/oV3bH1iBqb — Huawei India (@HuaweiIndia) January 29, 2020

Huawei Band 4 के फीचर्स

Huawei Band 4 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 80x160 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 0.96 इंच का टीएफटी कलर टच डिस्प्ले दिया गया है और यह Apollo 3 माइक्रोप्रोसेसर पर काम करता है। डिवाइस के साथ आपको प्लग एंड चार्ज सिस्टम मिलेगा, यानि आप इसे केबल की मदद से चार्ज कर सकते हैं। साथ ही यूएसबी एडप्टर भी दिया गया है। यह डिवाइस Android 4.4 या उससे ऊपर के वर्जन और iOS 9.0 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको इस फिटनेस बैंड में नोटिफिकेशन्स अलर्ट के साथ ही रिमाइंडर की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर भी मौजूद है। इसमें लगभग 9 एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं। जिसमें रनिंग, साइकिलिंग, वॉकिंग और रोइंग आदि शामिल हैं। साथ ही इसमें Huawei TruSleep 2.0 तकनीक सपोर्ट दिया गया है जो कि यूजर के स्लीप डिसऑर्डर को डिटेक्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा डिवाइस में 91एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने यह 9 दिनों तक आराम से चलती है। 

chat bot
आपका साथी