मोबाइल की गैलरी में छिपानी है अपनी निजी फोटो और वीडियो, तो अपनाएं यह खास तरीका

आप चाहते हैं कि आपकी निजी फोटो या वीडियो कोई और न देख लें तो इसके लिए आप फोन की गैलरी में उन वीडियो और फोटो को छिपा सकते हैं। यहां हम आपको फोन की गैलरी में मौजूद फोटो और वीडियो हाइड करने का तरीका बताएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 02:18 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 07:33 AM (IST)
मोबाइल की गैलरी में छिपानी है अपनी निजी फोटो और वीडियो, तो अपनाएं यह खास तरीका
यह स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हम सभी अपने स्मार्टफोन में अपनी निजी फोटो और वीडियो रखते हैं, जिन्हें हम किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारा मोबाइल दूसरों के हाथों में चला जाता है। ऐसे में हमें चिंता सताने लगती है कि कहीं वो हमारी सभी फोटो और वीडियो न देखें लें। इसलिए आज हम आपको यहां एक तरीका बताएंगे, जिनके जरिए आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी में निजी फोटो और वीडियो छिपा सकेंगे। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस...

Google Photos में ऐसे हाइड करें फोटो और वीडियो

ज्यादातर लोग गूगल फोटो का इस्तेमाल गैलरी के रूप में करते हैं। गूगल फोटो में फोटो और वीडियो हाइड करने का विकल्प मिलता है। इसके लिए सबसे पहले गूगल फोटो में जाकर उन तस्वीर और वीडियो को चुनाव करें, जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं। अब थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करें। यहां Move to Archive का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इतना करते ही तस्वीर और वीडियो छिप जाएंगी।

Samsung यूजर्स ऐसे छिपाएं निजी फोटो और वीडियो

सैमसंग यूजर्स गैलरी में जाएं यहां एक नया Album बनाएं और उसमें उन फोटो-वीडियो को मूव करें, जिन्हें आप किसी के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं अब Albums ऑप्शन में जाकर थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करें यहां आप हाइड विकल्प को चुनें इतना करते ही Album हाइड हो जाएगी

Xiaomi यूजर्स ऐसे छिपाएं निजी फोटो और वीडियो

शाओमी यूजर्स फोन की गैलरी में जाएं यहां उन फोटो और वीडियो को चुनें, जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं अब मेन्यू में दिए गए Hide बटन पर क्लिक करें इतना करते ही सारी फोटो-वीडियो हाइड हो जाएगी

Oneplus यूजर्स ऐसे छिपाएं निजी फोटो और वीडियो

यूजर्स सबसे पहले फाइल मैनेजर ऐप में जाएं यहां यूजर्स उन फोटो और वीडियो का चुनाव करें, जिन्हें वह छिपाना चाहते हैं अब राइट कॉनर में दिए गए है तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें यहां आपको Move to Lockbox का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें इतना करते ही फोटो और वीडियो लॉकबॉक्स में चली जाएगी और दिखाई नहीं देंगी

chat bot
आपका साथी