Honor View 10 देगा Find X को टक्कर, 8GB वाला वेरिएंट 14 अगस्त को होगा लॉन्च

Honor View 10 के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट को 14 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, इसका सीधा मुकाबाल ओप्पो फाइंड एक्स, वीवो नेक्स जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स से होगा

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 03:13 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 05:39 PM (IST)
Honor View 10 देगा Find X को टक्कर, 8GB वाला वेरिएंट 14 अगस्त को होगा लॉन्च
Honor View 10 देगा Find X को टक्कर, 8GB वाला वेरिएंट 14 अगस्त को होगा लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Honor View 10 के 8GB रैम वाले वेरिएंट को 14 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा। हुआवे के इस सब ब्रैंड के 4GB और 6GB रैम वाले वेरिएंट पहले से ही भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, फिलहाल अमेजन पर यह 24,999 रुपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

Honor View 10: डिजाइन और डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इसे फुल मेटल बॉडी में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन के स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080 x 2160 दिया गया है साथ ही स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में हाल ही में लॉन्च हुए ऑनर के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह नॉच फीचर्स नहीं दिया गया है।

Honor View 10: परफार्मेंस

फोन के परफार्मेंस की बात करें तो इसमें हाईसिलिकॉन किरीन 970 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम EMUI 8.0 पर काम करता है। कंपनी के दावों के मुताबिक जल्द ही फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावों के मुताबिक फोन की बैटरी इस्तेमाल करने के बाद भी एक दिन तक चलती है। फोन यूएसबी 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस 8GB रैम वाले वेरिएंट के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

Honor View 10: कैमरा फीचर्स

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर के साथ और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

OPPO Find X से होगा मुकाबला

Oppo Find X में 6.42 इंच का फुलएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल्स है। फोन की स्क्रीन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 फीसद है। डिवाइस ColorOS बेस्ड एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट लगा है। फोन में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। फोन में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। इस दोनों ही सेंसर का अपर्चर f/2.0 है। वहीं, इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन में 3730 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन में VOOC फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें:

Samsung ने बड़े डिस्प्ले वाला Galaxy Tab A किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mi A2 और Nokia X6 में कौन है बेहतर, पढ़ें पूरा कम्पैरिजन

Flipkart Big Freedom Sale: LG के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 8 हजार से भी कम में खरीदने का मौका

chat bot
आपका साथी