फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए मौजूद है Honor Band Z1, कीमत 5,499 रुपये

Honor ने भारत में फिटनेस वियरेबल ‘Band Z1’ लांच किया। 5,499 रुपये में आने वाला यह वियरेबल फ्लिपकार्ट के जरिए आज से बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 03:01 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 03:10 PM (IST)
फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए मौजूद है Honor Band Z1, कीमत 5,499 रुपये

Honor ने भारत में फिटनेस वियरेबल ‘Band Z1’ लांच किया। 5,499 रुपये में आने वाला यह वियरेबल फ्लिपकार्ट के जरिए आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Honor Band Z1 को Band Zero वियरेबल कह सकते हैं जो कंपनी ने जुलाई माह में लांच किया था। यह वियरेबल यूजर्स के फिटनेस एक्टीविटीज के साथ साथ स्लीप पैटर्न को ट्रैक कर सकता है और यह कैलोरी खपत फीचर से भी लैस है। इसके अलावा यह कॉल्स, मैसेज, कैलेंडर के लिए नोटिफिकेशन अलर्ट और कस्टमाइज्ड डायलिंग ऑप्शंस लेकर आया है। यह दो साइज- 244.4x38x9.5mm, और एक छोटे वैरिएंट- 229.4x38x9.5mm के साथ आया है।

यह नयी टेक्नोलॉजी है WiFi से 100 गुना अधिक तेज

1.06 इंच (128×128 पिक्सल्स) OLED सर्कुलर टचस्क्रीन डिस्प्ले वाला यह डिवाइस कार्टेक्स M4 STM32F411 चिपसेट 128KB RAM से लैस है इसमें 512KB का इंटरनल स्टोरेज है।

इसमें 70mAh की बैटरी लगी है जो कंपनी के अनुसार तीन दिनों के लिए काफी है व स्टैंडबाय मोड पर 24 दिनों तक। इस वियरेबल में वायलेस चार्जिंग डॉक भी लगा है जो केवल 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा।

इसमें IP68 सर्टिफिकेशन है जो वियरेबल को डस्टप्रूफ व वाटरप्रूफ बनाता है कनेक्टीविटी के लिए इसमें Bluetooth है और यह एंड्रायड 4.4.4 पर चलने वाले स्मार्टफोन और iOS 7.0 पर चलने वाले iPhones के साथ उपयुक्त है।

भारत में Tinder एप के डाउनलोड में 400 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

chat bot
आपका साथी