पेशावर पीडि़तों को श्रद्धांजलि दे रहा गूगल (पाक) का होमपेज

पेशावर स्‍कूल में हुए खौफनाक सामूहिक हत्‍याकांड से पाकिस्‍तान शोक में डूबा हुआ है। आज गूगल अपने पाकिस्‍तानी होमपेज पर एक कैंडल जला श्रद्धांजलि दे रहा है।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 02:25 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 02:33 PM (IST)
पेशावर पीडि़तों को श्रद्धांजलि दे रहा गूगल (पाक) का होमपेज

पेशावर पीडि़तों को श्रद्धांजलि दे रहा गूगल (पाक) का होमपेज

नई दिल्ली। पेशावर स्कूल में हुए खौफनाक सामूहिक हत्याकांड से पाकिस्तान शोक में डूबा हुआ है। आज गूगल अपने पाकिस्तानी होमपेज पर एक कैंडल जला श्रद्धांजलि दे रहा है।

गूगल पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले पर शोक मना रहा है। इस घिनौने आतंकी करतूत में 141 लोगों की जान गयी है जिसमें 132 से भी ज्यादा मासूब बच्चे शामिल हैं जो उस दिन स्कूल में उपस्थित थे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने उन 6 आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की हैं जो इस हमले में संलिप्त थे।

अचानक ही बंदूकधारी स्कूल में घुस कर बच्चों पर फायरिंग करने लगे। यह काफी खौफनाक हादसा हुआ जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।

यह पहली बार नहीं है जब आतंकी हमले के बाद पीडि़तों को गूगल श्रद्धांजलि दे रहा बल्कि इसके पहले भी माइक्रोसॉफ्ट का बिंग सर्च इंजन और गूगल ने मिलकर 9/11 आतंकी हमले के बाद भी दिया था।

पढ़ें: आईडिया ने लांच किया 3जी वाई-फाई डोंगल ‘स्मार्टवाईफाई हब’

chat bot
आपका साथी