FIFA 2018: फुटबॉल के दीवानों को गूगल ने दिया तोहफा, बनाया Doodle

FIFA वर्ल्ड कप 2018 का यह 21वां एडिशन है। यह 14 जून से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 08:12 AM (IST)
FIFA 2018: फुटबॉल के दीवानों को गूगल ने दिया तोहफा, बनाया Doodle
FIFA 2018: फुटबॉल के दीवानों को गूगल ने दिया तोहफा, बनाया Doodle

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फुटबॉल वर्ल्ड कप FIFA 2018 का जश्न मनाने के लिए गूगल ने डूडल बनाया है। इस डूडल में खिलाड़ी फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके फैन्स उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि FIFA वर्ल्ड कप 2018 का यह 21वां एडिशन है। यह 14 जून से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा। इस वर्ल्ड कप में जर्मनी, आइसलैंड, पनामा, अर्जेंटीना, फ्रांस और ब्राजील जैसे देश हिस्सा लेंगे।

आपको बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मॉस्को के वजह्निकी स्टेडियम में होगा। वहीं, इसी स्टेडियम में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी होगा। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी जो रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में 64 मैच खेलेंगी। 2006 के बाद पहली बार FIFA वर्ल्ड कप यूरोप में हो रहा है। इससे पहले फीफा यूरोप के जर्मनी में हुआ था।

BSNL ने लॉन्च किया प्लान:

बीएसएनएल ने FIFA 2018 वर्ल्ड कप के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस पैक का नाम FIFA World Cup Special Data STV 149 है। इसके तहत यूजर्स को प्रतिदिन 4 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान को 14 जून से रिचार्ज कराया जा सकता है। आपको बता दें कि FIFA 2018 15 जून से शुरू हो रहा है। यह प्लान 14 जून से 15 जुलाई तक वैध रहेगा।

FIFA World Cup Special Data STV 149 प्लान की डिटेल्स:

इस प्लान का लाभ बीएसएनएल के सभी सर्किल्स में उठाया जा सकता है। ऐसे में इस प्लान का लाभ दिल्ली और मुंबई के यूजर्स नहीं उठा सकते हैं। सबसे अहम बात कि इस प्लान में केवल डाटा ही दिया जा रहा है। इसमें कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस प्लान की कीमत 149 रुपये है। आपको बता दें कि अगर यूजर इस प्लान को 14 जून को रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 32 दिन की वैधता मिलेगा। क्योंकि यह प्लान 15 जुलाई तक वैध रहेगा।

यह भी पढ़ें:

बिना आधार के भी से सकेंगे मोबाइल सिम, बस देना होगा ये खास नंबर

अब भारत में ही बनेंगी मोबाइल फोन की बैटरियां, कई लोगों को मिलेगा रोजगार

यह कंपनी दे रही 150Mbps की स्पीड पर 1000 जीबी इंटरनेट डाटा

chat bot
आपका साथी