जीमेल लाया आईओएस यूजर्स के लिए नए फीचर

अपने यूजर्स के लिए जीमेल को मोबाइल पर आसानी से इस्तेमाल करने के लिए कंपनी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर रही है। कुछ समय पहले ही गूगल ने एंड्रायड यूजर्स के लिए जीमेल पर फाइलों को मोबाइल ड्राइव में 'सेव' करने व 'इंसर्ट' करने की सुविधा को लांच किया था। अब आईओएस यूजर्स के लिए भी कंपनी द्वारा यही सुविधा लांच कर दी गई है।

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 04:17 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 04:17 PM (IST)
जीमेल लाया आईओएस यूजर्स के लिए नए फीचर

नई दिल्ली। अपने यूजर्स के लिए जीमेल को मोबाइल पर आसानी से इस्तेमाल करने के लिए कंपनी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर रही है। कुछ समय पहले ही गूगल ने एंड्रायड यूजर्स के लिए जीमेल पर फाइलों को मोबाइल ड्राइव में 'सेव' करने व 'इंसर्ट' करने की सुविधा को लांच किया था। अब आईओएस यूजर्स के लिए भी कंपनी द्वारा यही सुविधा लांच कर दी गई है।

जीमेल ब्लॉग के एक आधिकारिक पोस्ट के अनुसार अब आप अपने आईपैड या आईफोन में ही जीमेल से किसी भी फाइल को डिवाइस में सेव कर सकेंगे और फाइल को इंसर्ट भी कर सकेंगे। इसके साथ ही एप्लीकेशन में 'शेयर फाइल' से जुड़ी कुछ नई सुविधाओं को भी डाला गया है।

इसके अलावा गूगल ने आईओएस यूजर्स के लिए जीमेल में एक और नए फेचर को जोड़ा है जिसकी मदद से आप एप्लीकेशन के 'सेटिंग्स' मेन्यू में जाकर वहीं से अपनी 'प्रोफाइल पिक्चर' बदल सकते हैं।

गूगल द्वारा लांच की गई इस अपडेट एप को आप एपल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह उन सभी डिवाइस के लिए मौजूद है जिसमें आईओएस 6.0 या इससे भी उच्च वर्जन डाला हुआ है।

पढ़ें: मूड के मुफीद म्यूजिक सुनाएगा गूगल

पढ़ें: अब हिंदी में उपलब्ध है गूगल मैप्स

chat bot
आपका साथी