सैमसंग से एचटीसी तक स्मार्टफोन की कीमतों में हुई बड़ी कटौती, जानिए

5000 से 25000 रुपये तक कम हुईं इन स्मार्टफोन्स की कीमत

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Feb 2018 07:37 AM (IST)
सैमसंग से एचटीसी तक स्मार्टफोन की कीमतों में हुई बड़ी कटौती, जानिए
सैमसंग से एचटीसी तक स्मार्टफोन की कीमतों में हुई बड़ी कटौती, जानिए

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हाल ही में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। इन फोन्स में सैमसंग से लेकर एचटीसी के फ्लैगशिप फोन तक शामिल हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे थे और कीमत के चलते रुके हुए थे तो इन फोन्स पर एक नजर ड़ाल सकते हैं। इसमें से कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत में बड़ी कटौती की गई है।

एचटीसी U11

कंपनी का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 51990 रुपये थी। अब तक इस फोन की कीमत में बड़ी कटौती हो चुकी है। स्मार्टफोन की कीमत में 5991 रुपये की कटौती की गई है। कटौती के बाद इस फोन की कीमत लगभग 45999 रुपये रह गई है। ऑनलाइन आपको इस फोन पर कुछ ऑफर्स भी मिल सकते हैं, जैसे फ्लिपकार्ट से एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 5 फीसद का डिस्काउंट मिलेगा।

सैमसंग J7 नेक्स्ट

सैमसंग के बजट स्मार्टफोन J7 Nxt को भारत में प्राइज कट मिला है। स्मार्टफोन के दोनों ही वैरिएंट 16GB और 32GB को प्राइज कट मिला है। इसके 32GB वर्जन को 12999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत में 1009 रुपये की कटौती हुई है। कटौती के बाद यह वैरिएंट 11,990 रुपये में उपलब्ध है। इसके 16GB वैरिएंट को 500 रुपये का प्राइज कट मिला है। अब यह फोन 9990 रुपये में उपलब्ध है। इसके 16GB वर्जन को दूसरी बार प्राइज कट मिला है। कंपनी ने पिछले दिसंबर भी इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की थी।

शाओमी रेडमी नोट 4 

शाओमी रेडमी नोट 4 पिछले साल कंपनी का सबसे हिट फोन रहा है। कंपनी ने नए वर्ष में फोन की कीमत में कटौती की है। हालांकि, यह प्राइज कट सिर्फ रेडमी नोट 4 64GB वैरिएंट के लिए ही वैलिड है। स्मार्टफोन को यह दूसरा प्राइज कट मिला है। अब स्मार्टफोन की कीमत 11999 रुपये से 10999 रुपये हो गई है। फोन की नई कीमत ऑफलाइन स्टोर्स पर मान्य नहीं है।

मोटो G5 प्लस और G5s को मिली कटौती 

शाओमी के बाद मोटोरोला ने भी अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने मोटो मोटो G5 प्लस और मोटो G5s की कीमत कम कर दी है। कटौती के बाद, मोटो G5 प्लस की कीमत 14999 रुपये से घट कर 13999 रुपये हो गई है। मोटो G5s की कीमत 13999 रुपये से घटकर 11999 रुपये हो गई है।

ओप्पो A71 की कीमत भी हुई कम

ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन A71 को 12990 रुपये में लॉन्च किया था। अब यह फोन 9990 रुपये की कीमत में मिल रहा है। लेकिन अभी इस फोन के प्राइज को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया है।

LG V20

LG के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपये में लॉन्च किया था। लॉन्च से अब तक इस फोन की कीमत में करीब 25,230 रुपये की कटौती हो चुकी है। यह फोन करीब 30,000 रुपये में उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी