Flipkart Mobiles Bonanza: नोकिया, सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बेस्ट डील

इस सेल में Nokia, Samsung, Google समेत कई स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स ऑफर किया जा रहा है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:07 AM (IST)
Flipkart Mobiles Bonanza: नोकिया, सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बेस्ट डील
Flipkart Mobiles Bonanza: नोकिया, सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बेस्ट डील

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फेस्टिव सीजन के समाप्त होते ही ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने मोबाइल बोनांजा सेल का आयोजन किया है। यह सेल आज यानी 19 नवंबर को रात 12 बजे से शुरू हो चुकी है और 22 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में Nokia, Samsung, Google समेत कई स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स ऑफर किया जा रहा है। आइए, जानते हैं कि इस Flipkart Mobiles Bonanza सेल में किन स्मार्टफोन्स पर डील्स ऑफर किया जा रहा है

Samsung Galaxy On6

सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 15,490 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को इस सेल में केवल 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ ही 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा एवं 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

Asus Zenfone Max Pro M1

इस स्मार्टफोन को 5,000 एमएएच बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इश स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इस सेल में आप इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे अब आप 10,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Honor

Honor के चुनिंदा स्मार्टफोन्स को भी आप इस डील में खरीद सकते हैं। Honor 9N के बेस वेरिएंट 3GB रैम और 32GB सटोरेज को 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसे आप 9,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो यह फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है।

कंपनी के एंट्री लेवल स्मार्टफोन Honor 7S पर भी डील ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को आप केवल 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Honor 9 Lite को 9,999 रुपये और Honor 7A को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स पर 4,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।

Asus Zenfone 5Z

इस स्मार्टफोन को OnePlus 6 का बेस्ट कंपीटिटर माना जाता है। इस स्मार्टफोन की कीमत में भी 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके 8GB रैम और 256GB वेरिएंट को 36,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसे आप 31,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Xiaomi Poco F1

Xiaomi के सब ब्रांड के पहले स्मार्टफोन Poco F1 पर भी डील्स ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB वेरिएंट को 28,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, बेस मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Google Pixel 2 XL

Google Pixel 3 और Google Pixel 3XL के लॉन्च के बाद कंपनी ने अपने पुराने मॉडल Google Pixel 2XL की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की है। इस स्मार्टफोन को अब आप 40,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Nokia 8 Sirocco

एचएमडी ग्लोबल के इस स्मार्टफोन को भारत में 49,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को प्राइस कट के बाद आप 36,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 835 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

Motorola Moto X4

Motorola Moto X4 की कीमत में भी भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस फोन के 6GB रैम वेरिएंट को 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसे अब आप 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Samsung के इन मिड और बजट रेंज स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती

Flipkart की स्टार्ट-अप से लेकर देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी बनने की पूरी कहानी

OnePlus 6T के बाद इन 55 स्मार्टफोन्स में मिलेंगे Android 9.0 Pie अपडेट

chat bot
आपका साथी