फ्लिपकार्ट के नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन से मासिक किस्तों में खरीदें मनचाहा सामान

ई-रिटेलर वेबसाइट फ्लिपकार्ट अब अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक विकल्प लेकर आई है, इसके अंतर्गत उपभोक्ता खरीदें जाने वाले सामानों का मूल्य बिना एक्स्ट्रा कीमत के मासिक किस्तों में चुका सकेंगे।

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 01 Jun 2016 12:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jun 2016 12:56 PM (IST)
फ्लिपकार्ट के नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन से मासिक किस्तों में खरीदें मनचाहा सामान

अक्सर जब आप सामान खरीदते हैं तो अतिरिक्त कीमत के कारण सामान आपको बहुत महंगा पड़ता है। ई-रिटेलर वेबसाइट फ्लिपकार्ट अब अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक विकल्प लेकर आई है, इसके अंतर्गत उपभोक्ता खरीदें जाने वाले सामानों का मूल्य बिना एक्स्ट्रा कीमत के मासिक किस्तों में चुका सकेंगे। इस विकल्प के तहत प्रोसेसिंग शुल्क, डाउन पेमेंट और ब्याज के रूप में कोई भी राशि देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पढ़े: लीईको एलई2 की लांचिग से पहले एलई 1एस की कीमत में हुई कटौती

फ्लिपकार्ट के डिजिटल व उपभोक्ता वित्तीयन सर्विस के प्रमुख मयंक जैन ने बताया कि "आम-आदमी के लिए शॉपिंग सस्ती हो सकें इस दिशा में यह पहला कदम है और ब्रैंड्स हमसे जुड़ने में रूचि दिखा रहे हैं।हमने कुछ साल पहले कैश ऑन डिलीवरी के द्वारा जो बदलाव किया था वहीं क्रांतिकारी "

वैसे कंपनी ने इस सर्विस के लिए बजाज फिनसर्व और अन्य प्रमुख कंपनियों के साथ भागीदारी की है। गौरतलब है कि पहले यह सर्विस कुछ स्पेशल प्रॉडक्ट्स और विक्रेताओं तक ही सीमित थी और इसके अंतर्गत ऋण अदा करने की समय-सीमा तीन महीने से 12 महीने तक होगी।

chat bot
आपका साथी